नलखेड़ा: तेज हवा, बारिश और ओलों ने मचाई तबाही

nalkheda baarish 09 03 22

नलखेड़ा, अग्निपथ। क्षेत्र में बेमौसम हवा और आंधी के साथ हुई बारिश से प्रकृति का कहर किसानों पर टूट पड़ा। इस दौरान कुछ ग्रामों में चने व मक्का के आकार के ओले भी गिरे। इससे क्षेत्र में पक कर तैयार हो गई फसल को भारी नुकसान हुआ।

बुधवार शाम 4.30 बजे के करीब क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते तेज हवा के साथ घनघोर बारिश होने लगी इस दौरान बीच बीच में चने एवं मक्का के आकार के ओले भी गिरे बारिश का क्रम इतना तेज था कि देखते ही देखते सडक़ों पर पानी बहने लगा। बेमौसम हुई इस बारिश से गेहूं धनिया मसूर चना एवं रायडा संतरा की फसल को काफी नुकसान हुआ।

Next Post

सुसनेर की मां-बेटी राष्ट्रीय भावसार नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित

Wed Mar 9 , 2022
सुसनेर, अग्निपथ। अगर आप में हुनर है और मन में दृढ़ इच्छाशक्ति तो कितनी ही रूकावटे आए सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है। इसी हुनर और दृढ इच्छाशक्ति के दम पर नगर की मां-बेटी ने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल की है। मंगलवार को दोनों को राष्ट्रीय नारी […]