उज्जैन, अग्निपथ। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के रीजन 8 की कॉन्फ्रेंस से संपन्न हुई जिसमें लॉयन गोल्ड क्वीन की अध्यक्ष मोनिका जैन को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी अवार्ड बेस्ट सर्विस अवॉर्ड उनके कार्यों को देखते हुए संजय मित्तल द्वारा पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ राजू मनवानी के मुख्य आतिथ्य में उनके द्वारा अच्छे कार्य के लिए दिए गए इससे पूर्व भी बेस्ट ट्रेजर अवार्ड सेवा सप्ताह के अच्छे कार्य के लिए अध्यक्ष मोनिका जैन का सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए चार्टर अध्यक्ष विनीता कासलीवाल ने बताया कि लायंस क्लब गोल्ड क्वीन द्वारा होली रंगपंचमी के अवसर पर गरीब बस्ती में जाकर बच्चों को पिचकारी टॉफियां बलून बिस्किट वितरण किए गए क्लब की अध्यक्ष मोनिका सेठी, सचिव लॉयन संगीता सक्सेना,क्लब के मेंबर अंशु बाफना, निकिता जैन, मान्या लोहान, प्रियंका मोदी मौजूद थी