आज से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा के आवेदन भरे जा सकेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के आदेशानुसार आज 4 मई से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के पूरक परीक्षा के आवेदन भरना प्रारंभ हो जाएंगे। परीक्षार्थी आज से परीक्षा प्रारंभ होने के 1 दिन पूर्व 19 जून तक आवेदन निर्धारित शुल्क जमा करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बोर्ड द्वारा इस वर्ष भी बेस्ट 5 प्रणाली को शामिल किया जा कर एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी को भी पास घोषित किया गया था। यदि ऐसे विद्यार्थी एक विषय में परीक्षा देना चाहते हो तो वह भी पूरक परीक्षा में 21 मई तक शामिल हो सकते हैं।

पूरक परीक्षा के आवेदन परीक्षार्थी ऑनलाइन एमपी के किसी भी किओस्क सेंटर पर निर्धारित शुल्क के साथ जमा करा सकते हैं एवं नियमित परीक्षार्थी चाहे तो वह अपने आवेदन अपनी संस्था में जमा कर सकते हैं। प्राइवेट परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के आवेदन मुख्य परीक्षा के समय अग्रेषण करने वाली संस्था पर शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं।

हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक विषय में पूरक की पात्रता एवं हाई स्कूल में दो विषय में पूरक की पात्रता रहेगी हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा सभी विषयों की 20 जून से एवं हाई स्कूल पूरक परीक्षा 21 जून से प्रात: 9 से 12 तक आयोजित की जाएगी। हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी पूरक परीक्षा में प्रति विषय नियमित अथवा स्वाध्याय परीक्षार्थी हेतु 350 निर्धारित किया गया है कोई भी विद्यार्थी 4 मई से 19 जून तक परीक्षा शुल्क जमा करा कर परीक्षा में शामिल हो सकता है।

Next Post

गल्ला व्यापारी की कार से बदमाशों ने उड़ाया बेग

Tue May 3 , 2022
3.50 लाख रुपये रखे थे, थाने से आधा किमी. दूर वारदात उज्जैन, अग्निपथ। बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े बीच बाजार वारदातों को अंजाम दे रहे है। मंगलवार सुबह गल्ला व्यापारी की कार से 3.50 लाख रुपयों से भरा बेग उड़ा दिया। पुलिस वारदात का सुराग लगाने के लिये कैमरे खंगाल रही है। […]