प्रेस फोटोग्राफर पर किया हमला प्रशासन ने गुमटियां हटवाई

उज्जैन,अग्निपथ। बड़े गणपति मंदिर के सामने मामूली बात पर एक गुमटी वाले ने शनिवार को प्रेस फोटोग्राफर का लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के ठेले गुमटियां हटवा दी। महाकाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

आगर रोड स्थित राजीवनगर निवासी प्रेस फोटोग्राफर नौमीष पिता शांतिस्वरुप दुबे (45) शनिवार को दुर्घटना का कवरेज कर बाइक से लौट रहा था। बड़े विक्रम टीले के सामने जयसिंहपुरा निवासी कृष्णा परमार उनकी बाइक के सामने आ गया। टल्ला लगने पर नौमिश ने समझाने का प्रयास किया तो उसने पास ही स्थित अपनी गुमटी से लठ लाकर नौमीष का सिर फोड़ दिया। नौमीष के लहूलुहान होते ही कृष्णा भाग गया। इसी दौरान वहां पहुंचे प्रेसकर्मियों ने नौमीष को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद बड़ा गणपति मंदिर क्षेत्र से गुमटी हटाती नगर निगम की जेसीबी।

घटना से मीडियाकर्मी आक्रोशित हो गए। सूचना पर कलेक्टर आशीषसिंह के आदेश पर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, जगदीश मेहरा,टीआई अरविंद तोमर निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से वहां लगे दो दर्जन ठेले व गुमटियों को हटवा दिया।

गैर जमानती धाराओं में केस

टीआई तोमर ने बताया कि नौमीष पर हमले के मामले में कृष्णा के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर उसे तलाश रहे हैं, लेकिन अब तक हाथ नहीं आया। बताया जाता है पुलिस ने कृष्णा के पिता को भी थाने ले जाकर पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना होने पर जागता प्रशासन

बड़े गणपति से हरसिद्धि मंदिर तक अतिक्रमण आम बात है। हर बार घटना के बाद प्रशासन कार्रवाई कर भूल जाता है। कुछ वर्ष पहले गुमटी संचालक द्वारा एक युवक की हत्या के बाद भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई थी। कुछ समय बाद फिर गुमटियां लग गई और पूजन सामग्री के साथ लठ्ठ व चाकू तक बिकने लगे। जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया, नतीजा इस घटना के रूप में सामने आया।

Next Post

नशे के सौदागर के मकान पर चली जेसीबी

Sat Dec 19 , 2020
उज्जैन,अग्निपथ। बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम के चलते शनिवार को फाजलपुरा के एक और बदमाश का मकान जमींदोज किया गया। कार्रवाई की वजह नशीले पदार्थ का धंधा भी रहा है। पुलिस प्रशासन अब सोमवार से बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। फाजलपुरा निवासी हैदर पिता […]