अकादमी के गरबा पांडाल में मनचलों की पिटाई

पहचान छिपाकर पांडाल में पहुंचे युवकों को बजरंगियों ने धुना

उज्जैन, अग्निपथ। कालिदास अकादमी परिसर में चल रहे गरबों के दौरान शनिवार देर रात तीन गैर हिंदू युवकों को गरबा पंडाल में जमकर धुन डाला गया। अपनी पहचान छुपाकर गरबा पांडाल में पहुंचे तीनों मनचलों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और बुरी तरह पीट दिया। युवकों को बचाने आई पुलिस से भी संगठन के कार्यकर्ता भिड़ गए।

कालिदास अकादमी परिसर में नवरात्री के दौरान नवरंग डांडिया आयोजित किया जा रहा है। शनिवार की रात यहां तीन गैर हिंदू युवक गरबा देखने पहुंचे थे, इसकी सूचना बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे को मिली। इसके बाद कार्यकर्ताओं का दल कालिदास अकादमी पहुंचा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पंडाल में मौजूद कई लोगों की आईडी चेक की, तीन युवक गैर हिन्दू पाए गए। तीनों युवकों को बजरंगियो ने बुरी तरह पीट दिया। पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा व अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे तो हिन्दू संगठन के लोगों की पुलिस से भी झड़प हो गई। तीनों ही युवकों को पुलिस ने भीड़ से निकाल लिया और थाने ले गए, हालांकि इनके खिलाफ कोई अपराध कायम नहीं किया गया है। माधवनगर सीएसपी विनोद मीणा के मुताबिक तीनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एक और मनचला आशिक धराया

प्रकाश नगर इलाके में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां लव जिहाद के लिए युवती के साथ जबरिया रिश्ते बनाने की कोशिश करने वाला एक युवक युवती को धमकाने उसके घर तक पहुंच गया।

रविवार दोपहर आगर नाका पर रहने वाला युवक सद्दाम, प्रकाश नगर के एक घर में जबरन घुस गया। सद्दाम इस घर में रहने वाली एक युवती को धमका रहा था। जैसे ही यह खबर बजरंगदल पदाधिकारियों को लगी वे प्रकाश नगर पहुंच गए। यहां सद्दाम को युवती के घर से बाहर निकाला और उसे जमकर धुन डाला। इसके बाद उसे नीलगंगा पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि सद्दाम ने सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की थी। सद्दाम ने युवती को अपना नाम सोनू बताया था।

कुछ समय बाद सद्दाम की असली पहचान युवती के सामने आ गई तो युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद लगातार आरोपी सद्दाम फोन और मैसेज कर युवती को परेशान करने लगा। उसने युवती के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। रविवार दोपहर आरोपी सद्दाम प्रकाश नगर में फरियादिया को डराने धमकाने के लिए उसके घर पहुंच गया। उसने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और युवती को धमकाने लगा।

मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को लगने पर संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सद्दाम को पकडक़र नीलगंगा थाने ले गए, जहां युवती के बयान के आधार पर आरोपी सद्दाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

नाबालिग युवती को आगर बुलाकर किया दुष्कर्म

देसाई नगर इलाके में रहने वाली नवीं कक्षा की एक बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस बालिका को आरोपी आगर जिले के एक गांव में अपने साथ ले गया था। गांव में उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इसके बाद बालिका को वापस छोड़ दिया।

माधवनगर थाने में रविवार को इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। देसाई नगर की रहने वाली 9 क्लास की नाबालिग बालिका ने अपने परिवार के साथ रविवार दोपहर माधवनगर थाने पहुंची, यहां उसने शिकायत दर्ज कराई कि आगर जिले के बड़ोद तहसील अंतर्गत महूड़ीया गांव का रहने वाला जयदीप पिता बनेसिंह कुछ महीने पहले उसके पड़ोस में रहने आया था। आरोपी ने 7-8 महीने रह कर यहां पढ़ाई की थी।

इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी युवक ने शनिवार को नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर आगर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर रविवार को उसे मुक्त कर दिया। जैसे-तैसे युवती उज्जैन वापस लौटी। इस दौरान बालिका के परिवारजनों ने माधव नगर थाने में बालिका के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। रविवार को युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। युवती के बयान के आधार पर माधवनगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म और धमकाने के मामले में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

 

Next Post

सप्तमी पर 50 हजार से अधिक लोगों ने टेका मां बगलामुखी मंदिर में मत्था

Sun Oct 2 , 2022
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर रविवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन कर मत्था टेका। हालात यह रहे कि प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में जगह कम पडऩे से लोगों को सडक़ के दोनों ओर वाहनों को खड़ा करना पड़ा। […]