प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई, एलपीजी सिलेंडर भी जब्त
धार, अग्निपथ। शहर के चाणक्युपरी कॉलोनी में साबुन फैक्ट्री पर राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को छापामार कार्रवाई की। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारी जब फैक्ट्री में पहुंचे तो वहां साबुन-सर्फ के अलावा गैस रिफिलिंग भी होना पाया गया। साथ ही फैक्ट्री से एलपीजी सिलेंडर भी जब्त किए गए है। इसके बाद प्रशासन ने फैक्ट्री सील कर दी है।
तहसीलदार विनोद राठौड़ और उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। सूचना पर नायब तहसीलदार शिखा सोनी सोमवार को आरआई और पटवारी के साथ मौके पर पहुंची थी। फैक्ट्री में जांच के दौरान एलपीजी सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन मिलने के बाद अधिकारियों को भी सूचना की गई। सूचना सही पाए जाने पर प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।
18 सिलेंडर मिले फैक्ट्री से
चाणक्यपुरी कॉलोनी में यह कार्रवाई करीब 4 घंटे चली। एक बार प्रशासन फैक्ट्री सील कर जाने की तैयारी में था। लेकिन फैक्ट्री के अंदर टंकी होने की सूचना पर दोबारा सील तोडकऱ अधिकारी अंदर गए और जांच के बाद फैक्ट्री में बाथरूम और गली के अंदर से 18 एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए है। इनमें 2 घरेलू और 16 व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर शामिल है, जो जब्त कर लिए गए है।
साबुन-सर्फ बनाने का है लाइसेंस
राजस्व विभाग को जांच में पता चला कि श्री बालाजी शाप उद्योग के नाम से साबुन और सर्फ निर्माण फैक्ट्री में होता है। साथ ही फैक्ट्री की आड़ में गैस रिफिलिंग भी होती है। तहसीलदार राठौड़ ने मौके पर मिले दस्तावेज, साबनु-सर्फ की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले रेपर भी जब्त किए है।
बताया जा रहा है कि बालीजी उद्योग द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट के अलावा भी कुछ अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट के रेपर मिले है, जो अन्य प्रदेशों के है। अब इसकी भी जांच की बात कही जा रही है।