सारंगी पेटलावद पुलिस ने 95 लाख का गांजा जप्त किया
सारंगी(पेटलावद), सुरेश परिहार (अग्निपथ)। गैर कानूनी तरीके से खेत में तुवर और कपास की फसल के बीच उगा रखें गांजे के 400 पौधे पेटलावद और सारंगी पुलिस ने जप्त किए हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 95 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है।
पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी पुलिस चौकी पर मुखबीर से ग्राम हनुमन्त्या के 2 किसानों द्वारा खेतों में अवैध तौर पर गाजा उगाए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर चौकी सारंगी एवं थाना पेटलावद की पुलिस टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम हनुमंत्या पहुंची । जहां पर पिस्सुलाल मैड़ा के खेत के बीचो बीच अवैध गांजे के पौधे संख्या 290 लगाए हुए मिले जिनका तोल करने पर कुल वजन 6 क्विटल 29 किलो कीमत लगभग 63 लाख रुपए के होना पाए गए , जिसे विधिवत जप्त किया।
वहीं पास के अमरसिंह गरवाल के खेत के बीचो – बीच अवैध गांजे के पौधे संख्या 120 लगाए हुए मिले जिनका तोल करने पर कुल वजन 3 क्विटल 25 किलो कीमत लगभग 32 लाख रुपए के होना पाए गए , जिसे भी विधिवत जप्त किया । आरोपी पिस्सुलाल मैड़ा को गिरफ्तार किया गया । एवं आरोपी अमरसिंह गरवाल घटनास्थल पर पुलिस को आता देख भाग गया। जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।
इस प्रकार कुल 410 गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 9 क्विटल 50 किलो कीमत लगभग 95 लाख रुपए के पाए गये। जिस पर थाना पेटलावद में NDPS एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के नाम – 01 ) पिस्सुलाल उर्फ पिछुलाल पिता खीमाजी मेडा उम्र 50 वर्ष निवासी हनुमंत्या ( गिरफ्तार ) 02 ) अमरसिंह पिता लक्ष्मण गरवाल निवासी हनुमंत्या ( फरार ) है।
सराहनीय योगदान के लिए मिलेगा इनाम
अपराध में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में थाना प्रभारी पेटलावद राजूसिंह बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक रामसिंह चौहान , उप निरीक्षक रामेश्वर गामड , उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह सिसोदिया , प्रधान आरक्षक 481 भगतसिंह सोलंकी , प्रधान आरक्षक 589 ज्ञानचन्द , आरक्षक 667 महिपाल , आरक्षक 683 अजय , आरक्षक 393 दंगल , आरक्षक 645 शिवभानु महिला आरक्षक 270 केला बघेल , सैनिक 74 मनजीत का सराहनीय योगदान रहा । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।