भाजपा विधायकों की ट्रेनिंग:धाकड़ फिल्म की शूटिंग में बवाल पर बोले गृहमंत्री- कंगना बहन निश्चिंत रहें; हम शांति भंग नहीं होने देंगे, चाहे कोई भी हो

उज्जैन। बैतूल में अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग के दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन औन उनपर लाठीचार्ज के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की शांति तो हम किसी को भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन एकदम निश्चिंत रहें। MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कहा मंडला जिले में 14 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों नक्सली सुकमा दक्षिण बस्तर के रहने वाले थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान मैन उर्फ टुल्ला और प्रमिला के रूप में हुई है। उनके पास से एक एसएलआर, 303 बोर व 315 बोर की राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। मध्यप्रदेश की पुलिस और सरकार के अभियान एक के बाद एक सब सफल होते जा रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत अब तक प्रदेश में 24 केस दर्ज हो चुके हैं। अब भी नहीं सुधरेंगे तो आगे भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। मध्यप्रदेश की पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में माफिया, भू-माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से सरकार के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन में MP BJP के विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने आए थे।

MP में कंगना की शूटिंग में हंगामा:कंगना के किसानों पर किए गए ट्वीट के विरोध में कांग्रेसियों ने शूटिंग स्पॉट पर बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान सुबह पौने 10 बजे इंदौर से हवाई मार्ग से उज्जैन के दताना-मताना हवाई पट्टी पहुंचे। वहां पर कमिश्नर संदीप यादव, आईजी योगेश देशमुख, डीएम आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उनका स्वागत किया। यहां से CM का काफिला सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचा। यहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे कार्यक्रम में चले गए। मुख्यमंत्री के आने के बाद बंगाल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आए। कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर शुक्रवार शाम को ही पहुंचे थे। दोपहर साढ़े 11 बजे से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बौद्धिक शुरू हो गया है। कृषि मंत्री विधायकों को सदन में उनकी भूमिका और सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में समझा रहे हैं।

प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मौजूद हैं
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मौजूद हैं
चौथे सत्र को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश संबोधित कर रहे हैं। इस सत्र में मंच का संचालन शरदेन्दु तिवारी के हाथों में है। विचार परिवार विषय पर शिवप्रकाश विधायकों को बौद्धिक दे रहे हैं। बताते चलें कि विचार परिवार से तात्पर्य है कि आरएसएस से इतर भाजपा के अनुषांगिक संगठन और संघ की विचारधारा से मेल रखने वाले संगठनों से समन्वय बनाना। विचार परिवार में हिन्दी भाषी प्रदेशों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संघ की विचार धारा को पहंचाना और उन्हें जोड़ने का अभियान है।

Next Post

IRDAI की चेतावनी- इस फर्जी वेबसाइट से वाहन बीमा पॉलिसी ना खरीदें, हो जाएंगे धोखाधड़ी के शिकार

Sat Feb 13 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने एक नोटिस जारी कर जनता को डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नाम की फर्जी वेबसाइट से वाहन बीमा पॉलिसी खरीदने नहीं खरीदने के लिए आगाह किया है। IRDAI […]