कांग्रेस नेताओं ने धोए पुजारियों के पैर, मांगी माफी, सज्जन वर्मा ने कहा- ये तो हिंदू औरंगजेब बन गए
देवास, अग्निपथ। माँ चामुण्डा टेकरी पुजारी से मारपीट मामले में कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस नेताओं ने मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी। इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी को तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई गई है। टेकरी पर रात में पुजारी से मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस लगातार मामले को तूल दे रही है।
सोमवार को भी कांग्रेस नेता पहुंचे और पीडि़त पुजारी के पैर धोए। वहीं इंदौर के मठ मंदिर पुजारी संघ ने भी तीन दिन में आरोपी से माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ देवास टेकरी पहुंचे थे। रात करीब 12 बजे जब मंदिर के पट बंद थे, तब शुक्ला के साथ आए जीतू रघुवंशी ने पुजारी से अभद्रता की थी। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे। तभी से मामले में कांग्रेस हमलावर है। क्योंकि विधायक गोलू शुक्ला सनातनी विधायक के रूप में पहचान बना रहे हैं, वहीं इस घटना को कांग्रेस सनातन का अपमान बता रहे हैं।
बुधवार को कांग्रेस का एक दल टेकरी पहुंचा, जिसमें पिंटू जोशी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी थे। उन्होंने मंदिर के सामने पीडि़त पुजारी उपदेश के पैर धोकर सनातन का अपमान होने की क्षमा मांगी। मामले में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम मां से क्षमा मांगने आये हैं। जिन आततायियों ने तेरा अपमान किया है, लोगों ने तेरा प्यार देखा है।
हम प्रार्थना करने आए हैं कि मां क्रोध मत करना। वो तो पापी हैं, दंड के भागीदारी हैं, वो बच नहीं सकते। कलयुग में औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, ये तो आरोप है। पर ये तो हिंदू औरंगजेब बन गए। जो रात में मंदिर में घुसकर भगवान के शयन में खलल डालते हैं। चाहे खजराना मंदिर हो, चाहे महाकाल हो या मां चामुंडा का मंदिर है। मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं। मां इनको दंड जरूर देगी।
मुझे दुख इस बात का है कि ये छद्म सनातनी लोग, जिस बच्चे ने ये घटना करी, उसका पिता विधायक है, सनातनी विधायक। मुझे तो आश्चर्य है कि देवास के सनातनी भी चुप हैं, कि मां का अपमान हुआ है। हम तो मां से प्रार्थना करने आए हैं, कि मां अपना क्रोध मत बरसाना।
पिंटू जोशी ने कहा कि घटना निंदनीय है। मंदिर देश की आस्था का केंद्र है। यहां रात के समय मंदिर खुलवाना और पुजारी से मारपीट करना गलत है। ये कैसा सनातन है कि पिता सनातनी विधायक के नाम का झूठा स्टीकर लगाकर घूमते हैं, और बेटा सनातन की धज्जियां उड़ाता घूम रहा है। पूरे देवास ने देखा कि कौन इसमें शामिल थे, देवास के एक बच्चे को आरोपी बना दिया गया है। अफसरों ने भी नहीं देख सके कि क्या हुआ है। हम मां से माफी मांगने आए हैं कि मां के क्रोध से बचें। उनका असली चरित्र जनता ने देख लिया है। वो झूठे सनातन होने का चोला ओढ़ते हैं।
मामले में महंत तरुण दास मठ मंदिर पुजारी संघ ने कहा कि यहां जो भी घटना घटित हुई है, वह निंदनीय है। हमने लेटरहेड से पत्र जारी किया है। पीडि़त पुजारी के साथ पूरे मप्र के पुजारी साथ हैं। हमने लेटर में मांग की है जो भी व्यक्ति दोषी है, वो तीन दिन के अंदर माफी मांगे, क्योंकि पीढिय़ों से ये लोग यहां सेवा करते आए हैं, और उनके साथ ऐसा कृत्य निंदनीय है। जो भी घटना में सम्मिलित हो, उसे माफी मांगना चाहिए। अगर तीन दिन में माफी नहीं मांगते हैं, तो संगठन बैठक करेंगे, आगे की कार्रवाई तय करेंगे। जिस प्रकार से अस्पताल के लिए कानून बना है, न्यायालय के लिए कानून है, उसी तरह पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की मांग है।