-
मशीनों व बची राशि की निगरानी के लिए बनाई अधिकारियों की समिति
-
रोगी कल्याण समिति के हिसाब का दिया ब्योरा
बडऩगर, अग्निपथ। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज के लिए शहर में आत्मनिर्भर कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई थी। इस पर कुल खर्चा 26 लाख रुपए आया। जबकि दानदाताओं व अन्य माध्यम से इसके लिए 40 लाख रुपए इकट्ठा हुए थे। शेष राशि व सेंटर के लिए खरीदी गई मशीनों की देखरेख अधिकारियों की एक टीम करेगी।
यह जानकारी एसडीएम डॉ. योगेश भरसट ने मीडिया को दी। इसके पहले शनिवार को रोगी कल्याण समिति की विधायक मुरली मोरवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान तहसीलदार सुरेश नागर जनपद सीईओ जीएस मुजालदे, थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी उपस्थित थे।
दानदाताओं ने 16 लाख से ज्यादा का दिया दान
एसडीएम डॉ योगेश भरसट ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदेश शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र स्वामी की उपस्थिति में कोविड केयर सेंटर पर खर्चा व आय का बिन्दुवार पर्चा मीडिया के सामने भी दिखाया। इसमें 40 लाख की आय व 26 लाख का खर्चा बताया। जिसमें दानदाताओं से 16 लाख 68 हजार 100 रुपए, उपचार के लिए भर्ती मरीजों से 23 लाख 27 हजार 980 रुपए व कोविड नियमों के उल्लंघन पर 50 हजार रुपए सहित कुल 40 लाख 46 हजार 80 की आय हुई।
यहां खर्च हुआ रुपया
वहीं बेडशीट एवं डिस्पोजेबल गाउन 1 लाख 15 हजार 500, कोविड सेंटर खर्च राशि 95 हजार 35, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ अन्य का मानदेय 5 लाख 74 हजार 950, ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग 4 लाख 68 हजार, ऑक्सीजन गाड़ी भाड़ा 1 लाख 31 हजार 600, चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ रिफ्रेशमेंट 27 हजार 632, मीटिंग खर्च 13 हजार, स्टेशनरी व प्रिंटिग खर्च 65 हजार 976, मेडिसिन एवं मेडिकल सामग्री भारी 1 लाख 86 हजार 922, मजदूरी खर्च नगर पालिका व अन्य 1 लाख 28 हजार 700, मशीन एवं उपकरण 8 लाख 4 हजार 504 सहित कुल 26 लाख 11 हजार 819 रू का व्यय हुआ। इस प्रकार 14 लाख 34 हजार 261 रू की राशि शेष है जो बैंक में जमा है।
तीसरी लहर के लिए तैयार
जानकारी देने के पश्चात एसडीएम भरसट, मुनपा अधिकारी शर्मा, मेडीकल आफीसर स्वामी ने कोविड सेंटर पर रखे चिकित्सा उपकरण आदि का पत्र प्रतिनिधि को अवलोकन कराया। एसडीएम भरसट ने कहा की कोविड सेंटर पर पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया। आय – व्यय का ब्योरा सामने है जो भी देखना चाहता है वह देख सकता है। आपना बताया 69 लाख की मशीने उपकरण आदि पड़े है। दो लाख के आक्सीजन सिलेण्डर क्रय किये है। इस प्रकार तीसरी लहर आती है तो उसके लिए बडऩगर पुरी तरह आत्मनिर्भर है।
चार सिलेंडर गायब – वापस किये जायेंगे
कोरोना की दुसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते विभिन्न लोगों से व संस्थाओं से आक्सीजन सिलेंडर जुटाए थे। किंतु यहां भी आपदा में अवसर वालों ने अपना खेल दिखाते हुए चार सिलेण्डर गायब कर दिये हैं। जिनका काफी खोज बीन के बाद भी पता नही चल पा रहा है। इस बारे में एसडीएम ने कहा कि 33 सिलेन्डर वापस किए है। इनमें से चार सिलेण्डर जो गायब हुऐ है उनके सिलेण्डर वापस लौटाए जायेंगे।
विश्व योगा दिवस पर महा टीकाकरण अभियान
एसडीएम भरसट ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर महाटीकाकरण अभियान चलाया जावेगा जिसमें बडऩगर के लिए 11 हजार 800 टीको का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण में 10 हजार व शहर में 1 हजार 800 टीके लगाए जाएंगे। नगर में 6 स्थानों बस स्टैंड कोविड सेंटर पर, सेंट थामस स्कुल, कोर्ट चौराहा, उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय चिकित्सालय, माहेश्वरी धर्मशाला पर टीकाकरण केन्द्र बनाऐ गये है। शहरी व ग्रामीण सभी केन्द्रो पर 18 प्लस से लेकर सभी उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जावेगा।
स्थानीय बस स्टैंड स्थित कोविड सेंटर पर सुसज्जित आदर्श टीकाकरण सेंटर मतदान केंद्र की तर्ज पर बनाया जावेगा। टीकाकरण के लिए ट्रेनिंग भी दी गई जिसमें 60 वैक्सीनेटर को टीकाकरण व व्यवस्था के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग 60 जीआरएस व 60 पटवारी भी शामिल थे।