उज्जैन,अग्निपथ। अकेली बालिका से अश्लील हरकत करना एक मनचले को भारी पड़ गया। करीब चार माह पहले हुई घटना में शुक्रवार को कोर्ट ने दोषी को तीन साल कैद व अर्थदंड दिया है। उपसंचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने बताया कि 28 मार्च 2021 को बालिका सामान लेने गई थी। […]