प्रबंध समिति की बैठक में दी जानकारी, एक और फैसेलिटी सेंटर बनाने का निर्णय
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति करीब 24 सौ कमरों का एक विशाल भक्त निवास बनवाने जा रही है। इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जल्दी ही भूमि पूजन भी होगा। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा फैसेलिटी सेंटर-3 भी बनाने की तैयारी की है।
यह जानकारी रविवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में दी गई। रविवार दोपहर महाकाल लोक के कंट्रोल रूम प्रबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मंदिर समिति के माध्यम से बनने वाले भक्त निवास के लिए टेंडर जारी किए है। इसके लिए मंदिर समिति को शासन के माध्यम से जमीन का अलाटमेंट हो चुका है। इसके अलावा फैसेलिटी सेंटर निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी ने बताया महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं एवं दानदाताओं के माध्यम से बाबा महाकाल को सोना, चॉदी आदि धातुओं की वस्तुएं दान में प्राप्त होती है। कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार के निर्देशानुसार उक्त प्राप्त धातुओं के सत्यापन किया जावे। सत्यापन पश्चात मंदिर प्रबंध समिति सदस्य एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में समिति गठित कर प्राप्त सोना/चॉदी का मंदिर की गरिमा के अनुरूप सदुपयोग करने हेतु सुझाव प्रस्तुत करेगी।
विकास कार्यों की सीरिज तैयार
कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कहा कि विकास कार्यो के लिए प्लान किया है कि विकास कार्यो की सीरिज तैयार की जाएगी। सबसे पहले आगामी दिनों में अन्नक्षेत्र का शुभारंभ इसके बाद भक्त निवास का भूमिपूजन, फैसेलिटी 3 का भूमिपूजन और मन्नत गार्डन का लोकार्पण के लिए सीएम से अनुरोध किया है। ये करीब चार कार्य करीब 700-800 सौ करोड़ रूपए के है।
बड़ा गणेश के पास बनेगा फैसेलिटी-3
बैठक के दौरान बताया गया कि भगवान महाकाल के लिए प्रतिदिन तैयार होने वाले भोग तैयार करने के लिए फैसेलिटी सेंटर-3 में व्यवस्था की जाएगी। फैसेलिटी -3 का निर्माण बड़ा गणेश मंदिर व मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के पास किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में समय-समय पर अन्नकूट भोग, अधिक मास भोग, सवा लाख लड्डुओं का महाभोग एवं महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किए जाने वाले पारम्परिक ब्रह्म भोज तथा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भोजन इत्यादि की व्यवस्था हेतु एक भोजनशाला एवं बड़े हॉल का निर्माण कराए जाने का अनुमोदन किया गया।
जल्दी ही इसके लिए भूमिपूजन की तैयारी होगी। फैसेलिटी -3 का निर्माण बड़ा गणेश मंदिर व मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के पास किया जाएगा। जल्दी ही इसके लिए भूमिपूजन की तैयारी होगी।
सप्तऋषि की प्रतिमा तैयार
कलेक्टर ने कहा कि सप्त ऋषि की प्रतिमा लग चुकी है। यदि सीएम अवलोकन करना चाहेंगे तो करा देंगे। प्रबंध समिति की बैठक में एसपी सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह, महापौर मुकेश टटवाल, समिति सदस्य महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज, पुजारी राम शर्मा, राजेंद्र शर्मा गुरू, प्रशासक संदीप सोनी, एडीएम अनुकुल जैन, डॉ. सीमा शर्मा प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, के.सी. पाटीदार कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण, मूलचंद जूनवाल सहायक प्रशासक, आर.के.तिवारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
शाही सवारी की तैयारी के लिए अलग होगी बैठक
कलेक्टर ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की शाही सवारी 11 सितंबर को निकलेगी। समिति की बैठक में प्रारंभिक रूप से चर्चा हुई है कि शाही सवारी पर भगवान महाकाल के पूजन के दौरान भीड़ नही हो, इसके लिए मंदिर परिसर में ही संतों व अन्य गणमान्य नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था की जाए। जिससे सभी को सवारी निकलने पर दर्शन हो सकें। हालांकि यह मुद्दा अभी चर्चा में ही है। शाही सवारी के लिए बाद में समिति की बैठक में भी एक बार फिर से व्यवस्थाओं पर मंथन किया जाएगा।
आज आयेंगे सीएम शिवराज
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आएंगे। वे भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद लौट जायेंगे। कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल सीएम के दर्शन-पूजन की जानकारी मिली है।