फिर रिमांड पर पटनी बाजार में वारदात करने वाले बदमाश

चांदी के बर्तन और बाइक बरामद, 80 प्रतिशत हुई बरामदगी

उज्जैन, अग्निपथ। पटनी बाजार में सराफा व्यापारी के यहां हुई चोरी की वारदात में गिर तार बदमाशों को खाराकुआं ने 7 दिनो की रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर एक बार फिर रिमांड बढ़ाया गया है। पुलिस अब तक 80 प्रतिशत आभूषण की रिकवरी कर चुकी है। अब नगद बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

एक माह पहले पटनी बाजार में सराफा व्यापारी सुदर्शन सोनी के मकान में 20 लाख से अधिक की चोरी होना सामने आया था। 8 दिसंबर को पुलिस ने गुजरात से विजय पिता देवचंद्र चंद्रवंशी (30) निवासी लसुडिय़ाखेमा खाचरौद और बंटी कुमार पिता पंचानंद सिंह (31) वर्षं निवासी पटना को गिर तार कर सात दिनों की रिमांड पर लिया था। बदमाशों के गिर त में आने पर 7 लाख से अधिक के आभूषण बरामद किये गये थे।

रिमांड अवधि में भी 6 लाख से अधिक के आभूषण बरामद किये जा चुके है। पुलिस दोनों बदमाशों को पटना लेकर गई थी। जहां वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। जहां से फिर रविवार तक रिमांड पर लिया गया है।

खाराकुआ टीआई अविनाश सेंगर के अनुसार वारदात के दौरान बदमाशों ने 6 लाख 50 हजार नगद भी चोरी किये थे। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। बदमाश काफी शातिर है, जो महाराष्ट्र, सूरत, रतलाम में भी वारदातों को अंजाम दे चुके है।

पटनी बाजार में वारदात करने से पहले बदमाशों ने देवासगेट स्थित होटल में कमरा भी बुक किया था। पुलिस को उसकी के आधार पर उनका सुराग मिला था। बताया जा रहा है कि बदमाशों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसका खुलासा 2 दिन बाद प्रेस कांफ्रेंस कर किया जा सकता है।

खाचरौद में हुई चोरी के आरोपी भी रिमांड पर

खाचरौद थाना क्षेत्र के गुरूनानक मार्ग पर रहने वाले कपिल सहगल के मकान में सप्ताहभर पहले लाखों की चोरी करने वाले चार बदमाशों शेर खान, वसीम शेख, मोसीन खान और साजिद हुसैन निवासी खाचरौद को पुलिस ने गिर तार किया था। जिनकी निशानदेही पर 60 फीट गहरे कुएं से 6 लाख 50 हजार कीमत के आभूषण बरामद किये गये थे। पुलिस ने बुधवार देर शाम मामले का खुलासा किया था। जिसके बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। बदमाशों से वारदात के दौरान आभूषणों के साथ डेढ लाख रुपये भी चोरी किये थे। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

माधव नगर अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र कर्मचारी कर रहे मरीजों से अभद्रता

Fri Dec 15 , 2023
फार्मासिस्ट की जगह ड्रेसर हैं दोनों कर्मचारी उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल के कई कर्मचारी सही तरह से निगाहेबानी नहीं होने की वजह से उद्दंड होते जा रहे हैं। दवाई वितरण केन्द्र के दो कर्मचारी इतने उद्दंड हैं कि वह मरीजों से अभद्रता करने से नहीं चूक रहे हैं। दोनों […]