उज्जैन, अग्निपथ। जिले की घटिया तहसील में उज्जैनिया गांव में राठौर समाज का, देश और दुनिया में बनने वाले प्रथम भव्य तीर्थ हेतु उज्जैन निवासी श्री अशोक राठौर जावरा वालो द्वारा एक लाख एक हजार का चेक दान में भेंट किया गया।
सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन.राठौर ने बताया कि शास्त्र अनुसार नर में नारायण को मानते हुए समाज द्वारा अदभुत व भव्य श्री राठौर तीर्थ का निर्माण का स्वप्रेरित प्रयास किया जा रहा है। जिससे बंधु स्वप्रेरणा से जुड़ कर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है।
श्री राठौर तीर्थ में एक सो पचास बिस्तर का हॉस्पिटल, सौ कमरों को हॉस्टल, पचास कमरों का आनंद आश्रम, समाज की संस्कृति का संग्रहालय एवम कुल देवताओं के साथ महामानव मंदिर का निर्माण किया जावेगा। इस अवसर पर न्यास के फाउंडर मेंबर मदनलाल राठौर, शिवनारायण राठौर को अशोक राठौर श्रीमती सुशीला राठौर आयुष राठौर श्रीमती साधना राठौर ने चेक भेंट किया।
अभा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए समितियों का गठन
उज्जैन, अग्निपथ। पंचम अभा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 23-24 दिसंबर को शगुन शहनाई गार्डन रामघाट पर होने जा रहा है। सम्मेलन के आयोजक श्री अग्रवाल जैसीस के संयोजक विजय अग्रवाल ने सम्मेलन को वृहद रूप देने हेतु संस्था सदस्यों और पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, सचिव प्रतीक अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए भोजन, टेंट, सलाहकार, पत्रिका मिलाप, परिचय पुस्तिका वितरण सहित 11 से अधिक समितियों का गठन किया है। जिसमें 100 से अधिक महिला-पुरूषों की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर संबंध तय करवाने और व्यवस्थाएं संभालने का काम करेगी।
संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए आयुष अग्रवाल, मनोहर गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय गोयल, अजय गर्ग के अतिरिक्त अग्रवाल महिला जैसिस भी पिछले 3 माह से लगातार कार्य कर रही है और विवाह योग्य युवक-युवतियों से बायोडाटा एकत्र कर सम्मेलन की सफलता में कार्यरत है।