जोश और उत्साह के साथ रवाना हुए मतदान दल
शाजापुर, अग्निपथ। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 13 मई को मतदान कराने के लिए रविवार को उत्साह एवं उमंग के साथ जिले के 836 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं दी। सोमवार को होने वाले मतदान मे देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रविवार को कलेक्टर ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र का अवलोकन कर मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियो से चर्चा भी की। उन्होंने मतदान दलों से कहा कि मतदान सामग्री का अच्छी तरह से जांच कर ही मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो। सभी मतदान कर्मी निर्भिकता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए मतदान संपन्न कराएं। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल सूचित करें। स्वविवेक से धैर्य एवं तत्परता के साथ कार्य करें।
कलेक्टर ने सेल्फी पॉइंट पर मतदान दल के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इसके पश्चात कलेक्टर ऋजु बाफना, निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक केपी मोहन राज, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने वाहन स्थल पर आकार मतदान दलों को लेकर रवाना होने वाले वाहनों की व्यवस्था को देखा।
मतदान दलों को खाने के पैकेट के साथ छाछ एवं केला वितरित
मतदान कराने के लिए जाने वाले मतदान दलों के लिए बसों में खाने के पैकेट, छाछ, केला एवं पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी। व्यवस्थाओं से मतदान कर्मियों ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
मानदेय भुगतान का एसएमएस प्राप्त होने पर मतदान कर्मियों ने प्रशासन की तत्परता की तारीफ की
लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा उनके मानदेय का भुगतान कर दिया गया। इसका एसएमएस प्राप्त होने पर मतदान कर्मियों ने प्रशासन द्वारा मानदेय भुगतान में की गई तत्परता की प्रशंसा की। मतदान कर्मियों ने कहा कि पहले के समय कई दिनों तक मानदेय नहीं मिलता था, इस बार मतदान केन्द्र पर पहुंचने के पहले मानदेय प्राप्त हुआ है। इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद।
मेडिकल किट सामग्री के साथ वितरित
मतदान दलों को मतदान कराने के लिए दी गई सामग्री में दवाईयों की मेडिकल किट भी रखवाई गई, ताकि मतदान दल के सदस्य के आकस्मिक रूप से बीमार होने पर प्राथमिक उपचार किया जा सकता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी से बचाव के उपाय से संबंधित ब्रोशर भी मतदान दलों को दिया गया। साथ ही निर्वाचन के लिए आईटीआई खेल मैदान में सामग्री वितरण स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर दो बिस्तरीय अस्थायी अस्पताल बनाया गया।
साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रखी गई थी। सामग्री वितरण स्थल पर किसी मतदान कर्मी के अचानक अस्वस्थ्य होने पर उसके उपचार के लिए स्वागत काउंटर पर भी चिकित्सकों की एक टीम बैठाई गई थी। यहां आवश्यक दवाईयां भी रखी गई थी।
2309 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
देवास-शाजापुर लोकसभा में इस बार कुल 19 लाख 40 हजार 472 मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 9 लाख 94 हजार 73 पुरुष मतदाता, 9 लाख 46 हजार 376 महिला मतदाता एवं 23 अन्य मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 951 जेंडर रेशो है तथा 63.58 ईपी रेशो है। आठों विधानसभा क्षेत्रों में 2309 मतदान केंद्र हैं।
इसमें लोकसभा सीट की विधानसभा आष्टा (157) में 335 मतदान केंद्र हैं। इसी तरह आगर (166) में 304, शाजापुर (167) में 308, शुजालपुर (168) में 262, कालापीपल (169) में 265, सोनकच्छ (170) में 290, देवास (171) में 290 और हाटपीपल्या (172) में 252 मतदान केंद्र हैं। इन सभी को मिलाकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 2306 मतदान केंद्र हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा सभी मतदान केंद्रो पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
ताकि समय से मतदान केंद्र पहुंच जाएं मतदान दल
गर्मी के मौसम को देखते हुए कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखा गया। सुबह-सुबह ही मतदान दल रवाना हो जाएं ताकि उन्हें गर्मी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर दिया गया था। यही वजह थी कि दोपहर के बजाए सुबह सुबह ही सभी मतदान दल अपने-अपने केंद्र पहुंच चुके थे। जहां पहले ही सारी सुविधाएं प्रशासन द्वारा कर दी गई हैं। कलेक्टर के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।