2097 मतदान केंद्रो पर प्रात: 7 से शाम 6 तक होगा मतदान, 315 क्रिटिकल केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर करेंगे निगरानी
उज्जैन, अग्निपथ। लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में संसदीय क्षेत्र उज्जैन-आलोट के लिए सोमवार 13 मई को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरौद में 273, महिदपुर में 262, तराना में 238, घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 266, उज्जैन दक्षिण में 294, बडऩगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं।
जिले में 266 और आलोट में 59 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर द्वारा निगरानी की जाएगी। 2097 मतदान केंद्रों के लिए कुल 240 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। लगभग 1105 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में लगभग 9318 कर्मचारी मतदान के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 240 सेक्टर ऑफिसर्स, 342 माइक्रो आब्जर्वर, 1844 विशेष पुलिस अधिकारी मिलकर निर्वाचन कराएंगे।
367 पोलिंग बूथ का महिलाकर्मी करेंगी संचालन
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 367 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनका पूरी तरह संचालन महिलाकर्मी करेंगी। जिसमें उज्जैन के 347 और आलोट के 20 मतदान केंद्र शामिल है। इन पोलिंग बूथ में केवल महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 105 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।
9318 कर्मचारी कराएंगे मतदान
मतदान सम्पन्न कराने के लिए 9318 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में 342 माइक्रो ऑब्जर्वर, 240 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
3000 से अधिक का सुरक्षा बल रहेगा तैनात, 1844 विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गए
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सीएपीएफ के 300 जवान, एसएएफ के 450, होमगार्ड के 1221 जवान, 1175 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 236 सहायक पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाएं गए है। 1844 को विशेष पुलिस अधिकारी भी बनाया गया है।
मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं
13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी केन्द्रों में छाया के लिए टेंट, मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा।
315 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
नागदा-खाचरौद विधानसभा में 31 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, महिदपुर में 32, तराना में 29, घट्टिया में 40, उज्जैन उत्तर में 55, उज्जैन दक्षिण में 50, बडऩगर में 29 और आलोट में 49 इस प्रकार कुल 315 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा।
17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
आलोट विधानसभा सहित उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 की स्थिति में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिसमें 907231 पुरुष, 891395 महिलाएं एवं 78 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशो 984 है और सर्विस वोटर की संख्या 1535 हैं। जिनमे 1483 मतदाताओं के द्वारा घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया जा चुका हैं।
मतदाता पर्ची नहीं मिली हैं तो यह विकल्प अपनाएं
अगर किसी को मतदाता पर्ची नहीं मिली है तो घबराएं नहीं। मतदाता अपने स्मार्टफोन के जरिये भी ऑनलाइन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर स्रूस् करके भी पर्ची हासिल कर सकते हैं।
पहला विकल्प
अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in को खोलें, फिर यहां से अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर वोटर स्लिप डाउनलोड सकते हैं।
दूसरा विकल्प
निर्वाचन आयोग ने एसएमएस द्वारा वोटर पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की है। जिससे घर बैठे 1950 नंबर पर एसएमएस भेजकर महज 10 सेकंड में वोटर पर्ची हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ईसीआई (आपका वोटर आईडी नंबर) डालकर 1950 नंबर पर एसएमएस करना है।
इन दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर कर सकते हैं मतदान
- फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
- पासपोर्ट
- पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)
- फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
- सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड