उज्जैन, अग्निपथ। एक होटल पर रविवार को एक बदमाश ने होटल संचालक का मोबाइल चुरा लिया। बाद में सीसीटीवी में घटना कैद हो जाने पर उसे पकडक़र मोबाइल लिया गया। हालांकि इस मामले की पुलिस शिकायत नहीं हुई है।
शिप्रा नदी स्थित दानी गेट की होटल राधे पैलेस के संचालक राधेश्याम गोयल के यहां रविवार की सुबह 10 बजे के लगभग एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पंडित लखन निवासी दिल्ली बताया, वह होटल पर आया और उसने रुम के लिए चर्चा कर अपना आधार कार्ड इंट्री के लिए दिया व होटल संचालक को बातों में उलझाकर रुम लेने के लिए इंकार कर दिया।
इसी दौरान अपना आधार कार्ड वापस लिया और धीरे से होटल संचालक का मोबाइल अपने कुर्ते की जेब में रख लिया। जब कुछ समय बाद होटल संचालक को मोबाइल की याद आईं उपरांत खोजबीन कर होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब पंडित लखन मोबाइल को अपनी जेब में रखते हुए नजर आया।
होटल संचालक ने पंडित लखन को ढूंढ कर काफी जद्दोजहद के बाद अपना मोबाइल लिया होटल संचालक ने बताया की चोरी गया मोबाइल मिलने पर पुलिस में शिकायत नहीं की है।
महापौर बंगले के सामने लगी डीपी में ब्लास्ट, आग लगी
उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार की रात महापौर मुकेश टटवाल के बंगले के सामने लगे पोल की डीपी में ब्लास्ट हो जाने के कारण आग लग गई थी। आग केबल तक भी पहुंच गई थी, जिसके चलते केबल भी जलने लगी थी। फायर बिग्रेड को सूचित करने पर उसने फायर एस्टींग्यूशर से आग पर काबू पाया। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात की खबर चलती रही कि हाईटेंशन लाइन भी टूटकर नीचे गिर गई थी। लेकिन फायर बिग्रेड के कर्मचारियों से स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।