मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा में आयोजित जन-संवाद शिविर को किया सम्बोधित
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए संकल्प के साथ विकास का क्रम निरंतर जारी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को अंगीकार करते हुए हम सभी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाएं। जन सामान्य की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ बिना विलंब के किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन के आस्था गार्डन में आयोजित जन-संवाद शिविर को समत्व भवन से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिविर में उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनके समस्याएं जानी और उनके निराकरण के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
जन-संवाद शिविर में उज्जैन आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ 47 लाख ऋण राशि का चेक मुख्यमंत्री डॉ.यादव की ओर से वितरित किया गया। उज्जैन निवासी बसंत कुमार ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को उनका नामांतरण नहीं होने, संजय गोयल ने जिला कोर्ट में अतिरिक्त संभागायुक्त की पदस्थापना ना होने से प्रकरणों के निराकरण में देरी, कल्पना देवी ने जाति प्रमाण पत्र बनने में परेशानी आने की समस्या बताई।
जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जिला प्रशासन को कल्पना देवी के जाति प्रमाण पत्र की समस्या का निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है, ताकि जाति प्रमाण पत्र के लाभ से कोई वंचित ना रहें।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजस्व कॉलोनी उज्जैन में सार्वजनिक रोड बंद होने की समस्या के भी निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, विवेक जोशी तथा संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उज्जैन में विकास के कार्यों को प्राथमिकता तय करते हुए उन कामों को पूर्ण कराएं। एक जिला एक उत्पाद के तहत उज्जैन में चयनित बटिक प्रिंट के साथ हैंडलूम, पावरलूम, लघु, कुटीर और फुटकर उद्योगों को भी समान रूप से बढ़ावा मिले। बड़े-बड़े कामों से लेकर छोटे-छोटे कामों को पर्याप्त जनप्रतिनिधित्व मिले जिससे रोजगार का भी सृजन हो। उन्होंने कहा कि उज्जैन में भगवान की पत्थरों की मूर्तियां, वस्त्र और पूजन सामग्री बनाने का काम भी प्रारंभ किया जाएगा।
सप्ताह में 3 दिन वार्ड और क्लस्टर लेवल पर आयोजित होंगे जन-संवाद शिविर
कार्यक्रम में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जन संवाद शिविर की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जनसंवाद शिविर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को वार्ड/पंचायत स्तर पर बनाएं गए क्लस्टर्स पर आयोजित किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित शासन की प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं से वंचित नागरिकों के आवेदन लिए जाएंगे और उनकी समस्याओं पर सुनवाई कर उनका निराकरण भी किया जाएगा। वाजिब समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होगा। एक माह पश्चात पुन: उसी वार्ड/पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होंगे जिसमें किए गए निराकरण के संबंध में संबंधित आवेदकों को जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे।
ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जन-संवाद शिविर का लाभ मिलें
विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने कहा कि जन-संवाद शिविर के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का अविलंब निराकरण हो सकेगा। राजस्व विद्युत खाद्य स्वास्थ्य श्रम पंचायत सहित सभी विभागों के अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इन शिवरों में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि , वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाली शिविर की तिथि का मुनादी ओर प्रचार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन शिविरों का लाभ मिल सके।
कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे
महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव जी, जब विधायक और मंत्री थे तभी से वह निरंतर जनसंवाद शिविरों के माध्यम से आम जनों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण कर रहे हैं। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि उज्जैन दक्षिण विधानसभा सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित विधानसभा हैं। जन-संवाद शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
आमजनों को अपनी समस्याओं के लिए परेशान नही होना पड़े
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि आमजनों को अपनी समस्याओं के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। उनकी समस्याओं का एक ही स्थान पर हल हो सके, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशानुरूप जन-संवाद शिविरों के आयोजन की पहल की गई हैं। सुविधाजनक और त्वरित रूप से पात्रजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।