वी वांट जस्टिस: न्याय के लिए चिकित्सकों ने लगाई पुकार

कोलकाता की घटना पर रोष जताया

बडऩगर, अग्निपथ। हमें न्याय चाहिए, न्याय में देरी ही न्याय से इंकार है। महिलाओं को बचाओ, डाक्टरों को बचाओ, देश को बचाओ आदि स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां हाथों में लेकर सैकड़ो चिकित्सकों ने गत दिनों कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या को लेकर रोष जताया। दुष्कर्मी को शीघ्र गिरफ्तार कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

डॉ. आशीष तिवारी ने बताया कि कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले से देश भर के चिकित्सको में रोष व्याप्त है। जिसके चलते देशभर में चिकित्सको द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 17 अगस्त से 24 घंटे की हड़ताल का आव्हान किया गया था। जिसके फल स्वरूप बडऩगर में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में समस्त चिकित्सको ने हड़ताल का समर्थन करते हुए रोष भरा मोन प्रदर्शन किया। जिसके तहत समस्त चिकित्सक स्थानीय गांधी चौक पर एकत्रीत हुए।

जहां से हाथों में न्याय की गुहार लगाती तख्तियां लेकर मौन पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा अध्यक्ष प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. एलए कपाडिय़ा ने संबोधित कर उपस्थित चिकित्सकों के साथ घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसके बाद एसडीएम शिवानी तरेटिया को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें घटना के दुष्कर्मियों का शीघ्र पता लगाया जाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई।

ज्ञापन का वाचन डॉ. प्रशांत योगी ने किया। रैली के दौरान जयस्यतम्भ चौक पर चिकित्सको ने कैंडल भी जलाए। इस अवसर पर आईएमओ शाखा सचिव डॉ. सुरेश खटोड़, डॉ. अवतार दवे, डॉ. सुयश श्रीवास्तव, डॉ. अंशुल गुप्ता, डॉ. कामेश गुप्ता, डॉ. मधुसूदन राजावत, डॉ. उर्वशी राजावत, डॉ. ललित गुप्ता, डॉ. आरसी यादव, डॉ. डीके विश्वास, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. चेताली शर्मा, डॉ. शीतल पाटीदार, डॉ. केपी शिवहरे, डॉ. अजय त्रिवेदी, डॉ प्रवीण आर्य, डॉ. केएम शर्मा, डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. ताहेर अली, डॉ. विवेक शर्मा सहित बडऩगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक उपस्थित हुए। आभार आयुष एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राहुल चतुर्वेदी ने माना।

तराना में सरकारी डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

तराना, अग्निपथ। स्वास्थ्य केंद्र तराना में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में चिकित्सा महासंघ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में दोपहर 12 से 1 के बीच चिकित्सा की सेवाओं को पेन डाउन एवं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आकस्मिक चिकित्सा की सेवाओं को चालू रखा गया। प्रमुख विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद अर्गल डॉक्टर, डॉ. अनिल पलोड़, डॉ. रवि बड़ाल, डॉ ललित जांगिड़, डॉ. स्मिता पाटीदार, डॉ. संदीप राठौर एवं समस्त स्टाफ विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुआ।

नलखेड़ा में भी क्लीनिक बंद रखे

नलखेड़ा, अग्निपथ। कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर अल्टरनेटिव मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टरों अपने क्लीनिक बंद कर घटना की तीव्र निंदा की गई। शनिवार को अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा विरोध स्वरूप प्रात: 8 से 11 बजे तक अपने-अपने क्लीनिक बंद कर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई।

बड़ौद में डॉक्टरों ने की 1 घंटे हड़ताल

बड़ौद, अग्निपथ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व स्टाफ द्वारा घटना के विरोध में 1 घंटे के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर काम बंद का समर्थन किया। 1 घंटे ओपीडी बंद होने से इलाज करवाने आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ डॉक्टर विजेंद्र कुमार चूरिहार, एमओ डॉ धर्मेंद्र बिजापारी, एक्सरे टेक्नीशियन कैलाश पुष्पद, कुशाल सिंह, मनोज कुमार, हरिसिंह भास्कर, शुभम भावसार लैब टेक्निकल, सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।

Next Post

सावन माह की अंतिम सवारी आज निकलेगी पालकी में सवार होकर श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन

Sun Aug 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी पूरे प्रोटोकाल और धूमधाम से निकलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सवारी में शामिल होंगे। इस वर्ष सावन के माह में अब तक निकली भगवान महाकालेश्वर की सवारी का आकर्षण कुछ अलग ही रहा है। हर सवारी अपने […]