1 महीने के अभियान में पुलिस ने चोरी की 162 गाडिय़ां बरामद की

उज्जैन सहित देवास, रतलाम, धार और झालावाड़ से पकड़ाए 18 बाइक चोर

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस ने विगत एक माह से चल रहे अभियान के अंतर्गत 162 गाडियां बरामद की है। एमपी के अलावा राजस्थान के शहरों में चैकिंग पाइंट और डेरों पर दबिश देकर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। उज्जैन सहित देवास, रतलाम, धार और राजस्थान के झालावाड़ से पुलिस ने 18 आरोपी पकड़े हैं।

एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को प्रेस से चर्चा में बताया कि गाडियों को उज्जैन पुलिस लाइन में 162 उज्जैन के सिक्वेंस में खड़ा किया। शहर के हाटस्पॉट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड, महाकाल मंदिर, फ्र ीगंज इलाके से लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चैकिंग पाइंट चुराए गए कुछ वाहनों के साथ आरोपियों को पकड़ा इनमें उज्जैन और आसपास के जिलों के डेरों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उज्जैन, रतलाम, देवास, झालावाड़ और धार में डेरों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।

बदमाशों ने चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर मिटा दिए

एसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान में कईं लोग गाड़ी छोडकऱ भाग गए, कुछ गाडियां डेरों से जब्त की गई। इनमें 2012 से लेकर साल 2016 तक की रजिस्टर्ड गाडियां है। चोरों ने कईं गाडियों के चेचिस नंबर, रजिस्टे्रशन नंबर और वाहन के नंबर तक मिटा दिए थे।पुलिस अब एफआईआर देखकर ऑनर को खोजकर बाइक उन्हें सुपुर्द करेगी।

एक आरोपी के पकड़ाने के बाद मिलती गई कड़ी से कड़ी और आरोपी पकड़ाते गए

एसपी के मुताबिक जिले के सभी थानों में समय, स्थान, बदल-बदल कर चेकिंग पाइंट लगाए गए। हर संदिग्ध गाड़ी की जांच की गई। अलग-अलग थानों में पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों पर नजर रखी गई। वन टू वन सभी से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस पूरे गिरोह तक पहुंच पाई।

देवास जिले के सामंगी, टोंककला और पांदा के आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के बारे में मुखबीर तंत्र मजबूत कर जानकारी जुटाई गई। डेरों की रेकी की गई। रतलाम जिले के थाना ताल के ग्राम पंथ, पिपलोदा और जावरा के ग्राम उकेरिया , टांडा, राजाखेड़ी, ग्राम भूतेड़ा, झालावाड़ राजस्था के ग्राम बामदेवरिया, थाना उन्हेल नागेशवर में आपराधिक रिकार्ड वाले बदमाशों के डेंरों पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश दी गई।

उज्जैन पुलिस ने की अपील

  • वाहन को सुरक्षित और सीसीटीवी कैमरें की निगरानी वाले स्थान पर पार्क करें।
  • हमेश हैंडल लॉक करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक या चेन लॉक का उपयोग करें।
  • जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगवाएं, अलार्म सिस्टाम लगवाएं, इंजन इम्मोबिलाइजर का उपयोग करें।
  • वाहन में डबल लॉकिंग सिस्टम लगवाएं। जैसे -क्लच लॉक और गियर लॉक।
  • वाहन को रात के समय अपने घर के अंदर या परिसर में खड़ा करें।
  • गाड़ी पर एसी फ्लैश लाइट्स लगवाएं। जो किसी के छूने पर एक्टिव हो जाए।
  • वाहन में रिमोट किल स्विच इंस्टॉल करें। यह चोरी के प्रयास पर वाहन की पावर कट कर देती है।

Next Post

नगर निगम में उपयंत्रियों को कार्यभार सौंपे

Tue Dec 17 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम में एक बार फिर से उपयंत्रियों को अपने कार्य के अलावा भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं झोनल अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। नवीन पदस्थापना होने के बाद एक बार फिर से झोनों के गणित बदल जायेंगे। नगरनिगम आयुक्त आशीष पाठक ने जीएस परिहार उपयंत्री अपने वर्तमान […]
नगर निगम