आपस में झगड़ रही थी शराबी बहनें, पड़ोसन ने वीडियो बनाया तो उस पर टूट पड़ी

चाकू मारे, दांत तोड़ दिए

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित वर्मा जी का कुंआ के समीप शराब के नशे में दो बहनों ने पड़ोसी महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। मारपीट में महिला के दांत भी टूट गए। पुलिस ने बहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात पंवासा थाना क्षेत्र स्थित वर्मा जी के कुंए के समीप रहने वाली दो बहनें आरती और डिंपल आपस में झगड़ रही थी। वे झगड़ते हुए घर से बाहर आ गई और एक दूसरे के बाल पकडक़र गुत्थम-गुत्था हो रही थी। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली ३४ वर्षीय ममता पति पंकज घर से बाहर आई।

सडक़ पर अंधेरा हो रहा था तो उसने मोबाइल की टॉर्च जलाई। टॉर्च के साथ वीडियो रिकार्डिंग चालू हो गई। इससे बहनों का झगडे का वीडियो बनना शुरू हो गया। जैसे ही आरती और डिंपल ने ममता को वीडियो बनाते हुए देखा तो वे आपस में झगड़ा बंद कर ममता पर टूट पड़ी।

झूमाझटकी के बीच आरती घर में रखा चाकू निकालकर ले आई और ममता पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में ममता जमीन पर गिर गई इसके बाद दोनों बहने बुरी तरह से उस पर टूट पड़ी। मारपीट में महिला के दांत भी टूट गए। इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले अन्य पड़ोसी बीच-बचाव के लिए आगेे आए और ममता को बचाया।

ममता को चाकू लगने और दांत टूटने से वह लहुलूहान हो गई थी। उसे जख्मी हालत में परिजनों व  पड़ोसियों ने जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। इधर पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बताया जाता है कि दोनों बहनें शराब पीती है और अक्सर शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट और गाली गलोज होती है।

Next Post

पैरो में सूजन थी, हाथ का कर दिया गलत इलाज, अब महिला का हाथ काटने की नौबत आई

Wed Jan 22 , 2025
जनसुनवाई में पहुंचा महिला का भाई-आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप उज्जैन, अग्निपथ।  ऋषिनगर के रहने वाले युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर्स के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर्स पर आरोप है कि […]