उज्जैन में 46 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है आईटी पार्क

Shivansh business park ujjain

इंदौर में बन रहे दो और नए आईटी पार्क, रीवा में भी बनेगा, जनवरी तक 5 आईटी पार्क वाला एमपी का पहला शहर होगा

उज्जैन, अग्निपथ। सरकार ने प्रदेश में आईटी पार्कों के निर्माण और उसकी कार्ययोजनाओं की गति तेज कर दी है। यह पार्क इंदौर, उज्जैन और रीवा में बनाए जाएंगे। सरकार का दावा है कि इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मप्र में तैयार किए जा रहे आईटी पार्क तीन मॉडल पर बन रहे हैं।

पहला मॉडल प्लग एंड प्ले का है, जहां लोग किराए से स्पेस लेंगे। दूसरे में भवन का कुछ हिस्सा खरीदकर कंपनियां काम शुरू करेंगी और तीसरे मॉडल के तहत कंपनियों को भूखंड मुहैया कराए जाएंगे। कंपनियां खुद की बिल्डिंग बनाकर कामकाज शुरू करेंगी।

उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आईटी पार्क बनाया जा रहा है। इसकी क्षमता सवा लाख स्क्वेयर फीट से अधिक है। इसकी लागत 46 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। रिस्पॉन्स और डिमांड आने पर इसकी क्षमता तीन लाख स्क्वेयर फीट तक बढ़ाई जा सकेगी। एमपीआईडीसी के राजेश राठौर ने बताया कि हम इस आईटी पार्क में टेक कंपनियों और स्टार्टअप को सभी तरह की एडवांस सुविधाएं देंगे।

यह उज्जैन का अपने आप में पहला पार्क होगा। सरकार का इस बात पर जोर है कि स्थानीय युवाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाए। आईटी पार्क से उज्जैन में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

इंदौर में दो आईटी पार्क का काम चल रहा

इंदौर में आईटी पार्क 3 और 4 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह दोनों ही आईटी पार्क लगभग 3 हेक्टेयर जमीन पर तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें तैयार करने में लगभग 550 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आईटी पार्क 3 का 38 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 4 का काम 30 प्रतिशत पूरा हो गया है।

आईटी पार्क 3 में 1 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित है जहां पर 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, आईटी पार्क 4 में 500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है जहां पर 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इंदौर जनवरी 2026 के पहले प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा जहां पर 5 आईटी पार्क होंगे।

इंदौर में वर्तमान में तीन आईटी पार्क (क्रिस्टल आईटी पार्क, अतुल्य आईटी पार्क और सिंगवासा आईटी पार्क) अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, इंदौर में दो आईटी पार्क बनाने का काम तेज गति से चल रहा है, जिसमें से एक आईटी पार्क दिसंबर 2025 तो दूसरा आईटी पार्क जनवरी 2026 के पहले बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश के अन्य शहरों में भी सरकार आईटी पार्क बनाने का काम तेज गति से कर रही है।

रीवा में 54 करोड़ की लागत से होगा तैयार

यहां सिरमौर चौराहे के पास आईटी पार्क बनाया जा रहा है। इसके निर्माण की लागत 54 करोड़ रुपए होगी और इसका एरिया करीब डेढ़ लाख स्क्वेयर फीट होगा। रीवा में बनने जा रहे आईटी पार्क का भवन दस मंजिला होगा, चारों तरफ रोड होगी, सोलर पैनल लगेंगे, ताकि प्रकाश व्यवस्था अवरुद्ध न हो, भूकंपरोधी रहेगा, भवन में तडि़त चालक लगा रहेगा, ओपन स्पेस होगा। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रहेगा ताकि बरसात का पानी स्टोर किया जा सके। ड्रेनेज सिस्टम रहेगा बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। ज्वेलरी जेम्स पार्क भी बनाए जाने की योजना है।

Next Post

सिंहस्थ भूमि पर स्थित कार बाजार पर चला निगम का बुलडोजर

Sun Apr 27 , 2025
40 से अधिक अवैध अतिक्रमण जमींदोज उज्जैन, अग्निपथ। ऐसा लगने लगा है कि अब नगरनिगम प्रशासन सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर गंभीर हो चुका है। नगर निगम द्वारा रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मकोडिय़ा आम नाके से लेकर खाक चौक तक संयुक्त रूप से कार्रवाई करते […]