उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर घट़्िटया तहसील की ग्राम पंचायत बिछडौद में हुए लव जिहाद के घटनाक्रम को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने लडकियों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस की महिला अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेजों में पहुंचकर छात्राओं को इस्लामिक मूवमेंट को लेकर सावधानियां बरतने की जरूरत बताई।
बिछडौद में सोमवार को 4 हिंदू लडकि यों के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई थी। प्रदेश के कईं शहरों और देशभर में इस तरह का माहौल और घट नाएं सामने आई है। इसी के चलते एसपी प्रदीप शर्मा ने छात्राओं को अलर्ट करने के लिए सात दिन का जागरूक ता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारी स्कूल, कॉलेज और ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर कर लव जिहाद जैसी घटनाओ से बचने के तरीके समझा रही हैं।
यह मुहिम गुरुवार-शुक्रवार को शुरू हुर्इँ और देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने शासकीय कालिदास कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं से बातचीत कर समझाइश दी। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया बिछडौद में चार लडकियों से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की घटना सामने आने के बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए जिले में सात दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया है।
यह भी घोषणा की गई है कि इस तरह के कृत्य की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम और नाम गोपनीय रखा जाएगा।