10 घंटे में गंभीर बांध में बढ़ा 4 एमसीएफटी पानी, शिप्रा में भी घाट के मंदिर आधे जलमग्न

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि हो सकती है, जबकि श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में तेज पानी गिरेगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों पर रिमझिम बारिश होगी।

इंदौर और देवास जिले में हुई बारिश के बाद शिप्रा और गंभीर दोनों ही नदियों में जलस्तर बढ़ा है। गंभीर बांध में भी सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच 10 घंटे में 4 एमसीएफटी पानी का इजाफा हुआ है। बांध में जल संग्रहण का आंकड़ा शाम 6 बजे तक 398 एमसीएफटी पर पहुंच गया था।

गंभीर शहर का मुख्य पेयजल स्त्रोत है। इसकी केपेसिटी 2250 एमसीएफटी है और फिलहाल यह 398 एमसीएफटी तक ही भर सका है। शनिवार सुबह बांध का जलस्तर 477.28 मीटर दर्ज किया गया था। शाम 6 बजे दोबारा हुई रीडिंग में जलस्तर 477.31 मीटर दर्ज हुआ। 3 सेंटीमीटर पानी बढऩे के साथ ही संग्रहित पानी 398 एमसीएफटी हो गया।

गंभीर बांध के कैचमेंट एरिया फतेहाबाद, नरसिंगा, देपालपुर, हमीरखेड़ी, टकवासा, बामारो गांवो के आसपास वाले इलाकों में हल्की बारिश शनिवार शाम भी जारी थी। बांध में भी धीरे-धीरे पानी की आवक बढ़ रही है। देवास जिले में भी शुक्रवार रात अच्छी बारिश के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट पर शिप्रा का पानी घाट के मंदिरो तक आ पहुंचा था।

सावन का महीना होने से फिलहाल रामघाट पर बाहरी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ बनी हुई है। जलस्तर बढऩे पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने घाट के नजदीक पहुंचने वाले रास्तो पर बेरिकेटिंग करवा दी थी। घाट के आसपास अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए है।

मानसून मेप : सीधी, टीकमगढ़ से गुजर रही मानसून ट्रफ

मानसूनी गतिविधि तमिलनाडु, पूर्वोत्तर राजस्थान, पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और विदर्भ-मराठवाड़ा क्षेत्रों के ऊपर चल रही है। मानसून ट्रफ बीकानेर, सवाई माधोपुर, टीकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर और बालासोर से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। मराठवाड़ा और विदर्भ से लेकर पूर्व-मध्य अरब सागर तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। पूर्वोत्तर राजस्थान से मध्य प्रदेश, विदर्भ-तेलंगाना-रायलसीमा से होते हुए तमिलनाडु तक भी अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी कारण प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।

प्रदेश में मानसून के इशारे

तेज बारिश की संभावना – मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, आगर, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में।

यहां होगी मध्यम बारिश- उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में।

रिमझिम बारिश वाले जिले- भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, होशंगाबाद और इंदौर संभागों के कुछ जिलों में।

Next Post

द ग्रेट मंडी व्यापारी पॉलिटिक्स : गोविंद खंडेलवाल समेत पांचों पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

Sat Aug 21 , 2021
सदभावना पैनल के सदस्यों ने चुनाव में भाग नहीं लिया, बाद में बधाई देने पहुंचे उज्जैन, (राजेश रावत), अग्निपथ । अनाज तिलहन व्यापारी संघ के चुनाव में विकास पैनल के गोविंद खंडेलवाल और बाकी पदाधिकारी निविरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया में सदभावना पैनल ने भाग नहीं लिया। कोरम पूरा होने के […]
Ujjain Anaj tilhan vyapari sangh Election