विवाहित मुस्लिम युवक नवविवाहिता को फुसलाकर शादी करने कोर्ट पहुंचा, परिजनों ने दोनों को पीटा

हिंदूवादी संगठन ने थाने पर जताया आक्रोश

उज्जैन,अग्निपथ। मुस्लिम समुदाय का विवाहित युवक व एक नवविवाहिता को परिजनों ने हिंदूवादी सगंठन की मदद से शुक्रवार शाम देवास रोड पर पकडक़र पीट दिया। दोनों शादी करने के लिए घर से भागे थे। मामले में काफी समय तक माधवनगर थाने पर हंगामा होता रहा।

उन्हेल स्थित ग्राम करनावट का जफर पिता शाकिर (24) काफी समय से ग्राम चिकली में मामा के यहां रह रहा है। वह गांव की 21 वर्षीय विवाहित युवती को लेकर शुक्रवार को कोठी पर शादी के लिए पहुंचा। पता चलते ही युवती का भाई परिजनों के साथ आया और हिंदूवादी संगठन के अंकित चौबे की मदद से शाम को दोनों को दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप पकड़ जमकर पीट दिया।

बाद में चौबे साथियों के साथ दोनों को थाने ले गए जफर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले में सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

पॉक्सो एक्ट में भेजा था जेल

बताया जाता है कि युवती जब नाबालिग थी तब भी जफर उसे बरगलाकर भगा ले गया था। मामले में उस पर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेजा गया था। कुछ समय पहले परिजनों ने युवती की रतलाम में शादी कर दी। इसी बीच जफर का भी विवाह हो गया। बावजूद युवती के मायके आते ही जफर फिर उसे प्रेम जाल में फांसकर शादी करने के लिए भगा ले गया। हिंदूवादी संगठन इसे लव जेहाद की साजिश मान रहे हैं।

Next Post

निर्माणाधीन मकान के हौद में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत

Fri May 20 , 2022
देवास, अग्निपथ। निर्माणधीन भवन में बने पानी की हौद में 12 साल का बच्चा गिर गया। परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नाहर दरवाजा थाने की पुलिस ने बताया कि हर्ष पिता नितिन […]
डूबा

Breaking News