लव जेहाद: वसीम ने विकास बनकर दो साल तक दुष्कर्म किया, केस दर्ज

आईडी कार्ड से असलियत खुली तो करने लगा ब्लेकमेल

उज्जैन,अग्निपथ। बडऩगर का वसीम विकास बनकर महिला को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। आईडी कार्ड से असलियत खुली तो वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। शुक्रवार को मामला सामने आने पर महिला थाने ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

बडऩगर के वसीम पिता नासीर अकरम खान ने करीब दो साल पहले मुनिनगर निवासी 35 वर्षीय महिला से विकास राजपूत बनकर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। करीब 15 दिन पहले उसका आईडी कार्ड महिला के हाथ लगा तो वसीम का सच पता चल गया। नतीजतन महिला विरोध करने लगी तो वसीम उसे साथ में खींचे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने लगा।

जानकारी मिलने पर शुक्रवार दोपहर बजरंग दल के पिंटू कौशल, विश्व हिंदू परिषद के मनीष रावल व सागर मदौलिया पीडि़ता को लेकर महिला थाने पहुंचे। यहां पीडि़ता से घटना सुनने के बाद टीआई ज्योति दीखित ने वसीम के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर दिया। दीखित ने बताय कि मामले में जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे। सर्वविदित है प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को देखते हुए ही लव जेहाद के खिलाफ सख्त कानून लागू करने जा रही है। ऐसे समय में सामने आया यह केस कई मायने में काफी महत्व रखता है।

पोल खुदी तो भाई देने लगा धमकी

पीडि़ता ने बताया वह व्यवसायी है। दो साल पहले पारिवारिक समस्या के कारण परेशान थी। इस पर सहेली ज्योति ने मोबाइल दुकान चलाने वाले वसीम से मिलवाया। विकास बनकर मिले वसीम ने मदद का भरोसा दिलाकर दोस्ती की। सच सामने आने पर रिपोर्ट नहीं करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। उसका भाई जिमी भी मोबाइल पर हत्या की धमकी दे रहा है।

3 माह बाद पकड़ाया आरोपी

चिंतामण स्थित ग्राम तालोद के प्रवीण उर्फ प्रताप पिता लक्ष्मीनारायण सुतार (32) पर नवंबर माह में महिला थाने में एक युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। मामले में फरार प्रवीण को शुक्रवार सुबह टीआई दीखित ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हो गए।

Next Post

परिणाम नहीं सबक है..!

Fri Dec 18 , 2020
युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम की विधिवत घोषणा हो चुकी है। इस घोषणा के साथ ही कई नेताओं को सबक भी मिल गया है। उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां पर कई ऐसे युवा चुनाव जीते हैं जो अपने दम पर राजनीति कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के […]