एक रुपये लेते हुए, दूसरा श्रद्धालुओं से सेटिंग तो तीसरा पांच नंबर गेट संभालते कैमरे में हुआ कैद

महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों से सेटिंगबाजों का निर्विघ्न प्रवेश

उज्जैन, अग्निपथ। विगत एक पखवाड़े में दैनिक अग्निपथ संवाददाता द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे हारफूल वाले और अन्य सेटिंगबाजों की करतूतों का स्टिंग आपरेशन किया गया। इसमें एक रुपये लेते हुए, दूसरा व्हीलचेयर श्रद्धालुओं से सेटिंग तो तीसरा पांच नंबर गेट की व्यवस्था संभालते हुए कैमरे में हुआ कैद हुआ। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों से सेटिंगबाज अपनी सेटिंग को निकाल कर प्रतिदिन हजारों रुपये कमा रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने इन गेटों की व्यवस्था सुरक्षाकर्मियों के हाथों में सौंप रखी है।

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भ्रष्टाचार का बोलबाला चल रहा है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से केएसएस कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के हाथों में दे दी गई है। ऐसे में यहां के 250 रुपये शीघ्र दर्शन टिकट गेट नंबर-4 और निर्गम गेट नंबर-5 से लगातार हारफूल वाले प्रवेश कर श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। मंदिर के कर्मचारियों को यहां से हटाकर महाकाल लोक की सेवा में लगा दिया है। अब मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों से हारफूल वाले लगातार प्रवेश कर मंदिर के राजस्व को चूना लगा रहे हैं। विगत एक पखवाड़े में अग्निपथ ने तीन वीडियो स्टिंग कर बनाये हैं।

जूता-चप्पल स्टैंड के पास सेटिंग

हारफूल वाले दर्शन प्रवेश करवाने तक की सेटिंग में लगे हुए हैं। यह पांच नंबर गेट के पास स्थित जूता स्टैंड के पास खड़े होकर सेटिंग जमाते हैं। यहां पर जूते उतारने और शेड लगा होने के कारण श्रद्धालु यहां पर कुछ देर के लिये छांव में खड़ा हो जाते हैं। यहीं से पूरी सेटिंग का खेल चलता है। मंदिर के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के मुंहलगे होने के कारण यह निर्विघ्न रूप से मंदिर में विचरण कर श्रद्धालुओं को सेट कर रहे हैं। इनमें पंडे पुजारियों के झोला तोकने वाले सेवक भी शामिल हैं। यह भी सब इन कदाचरण में लगे हुए हैं। इनको रोकने वाला कोई भी नहीं है।

इस तरह के हैं वीडियो

पहला वीडियो- पहला वीडियो मंदिर में कार्यरत केएसएस कंपनी का बर्खास्त सफाई कर्मी का सामने आया है। इस वीडियो में यह शख्स नंदीहाल के पास लगे दान के काउंटर के सामने खड़ा हुआ है। श्रद्धालु दर्शन कर जैसे ही वीआईपी बेरिकेड्स नं.-1 से बाहर निकलता है। उसका सामना इस शख्स से हो जाता है। श्रद्धालु अपनी उपर की जेब में हाथ डालकर रुपये निकलता है। यह शख्स पैसे लेता है और गिनकर अपनी जेब में रख लेता है।

दूसरा वीडियो- दूसरा वीडियो एक और सामने आया है। जिसमें हारफूल वाला शख्स पांच नंबर गेट के पास स्थित व्हीलचेयर क्षेत्र में आता है और वहां पर खड़े चार से पांच श्रद्धालुओं से सेटिंग कर बात करता है। मामला नहीं बनने पर वह दौड़ता हुआ सीधे महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश कर जाता है।

तीसरा वीडियो- तीसरा वीडियो बाहर निकलने वाले पांच नंबर गेट का है। यहां पर एक हारफूल वाला गेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठकर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश दे रहा है। कुछ देर बैठने के बाद वह यहां से उठकर चला जाता है।

Next Post

पीएचई प्रभारी ने जांची हाजिरी 45 कर्मचारी नदारद मिले

Thu Nov 10 , 2022
सहायक यंत्रियों से कहा- सभी को जारी करो नोटिस उज्जैन, अग्निपथ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) में अपने काम करवाने के लिए आम जनता भले ही चक्कर लगाती रहे, यहां बाबू अपनी सीट पर मिलते ही नहीं। कर्मचारियों की ऑफिस टाईम में गैर मौजूदगी की कई सारी शिकायतों के बाद गुरूवार […]