साझा रुपयों से खरीदी शराब अकेले ने पी ली तो कर दी हत्या

तीन आरोपियों गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिले के तिरला थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब वे गुजरात भागने की फिराक में थे। आरोपी मृतक के दोस्त थे और शराब पीने की बात पर हुए विवाद में तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

दरअसल 6 अक्टूबर को ग्राम बोरदा में स्थित एक खेत में युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान नंदकिशोर पिता मंगलसिंह के रुप में हुई थी। तिरला पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में युवक की मौत मारपीट में चोट के कारण होने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को बुलाया व गांव में पूछताछ शुरु की। जिसमें यह बात सामने आई कि नंदकिशोर के साथ में गांव के ही तीन दोस्त एक दिन पूर्व बातचीत करते हुए देखे गए थे।

वहीं मृतक की मां गंगागाई ने भी पुलिस को नंदकिशोर के साथी जयराम व़ जितेंद्र के बारे में बताया। टीआई भागचंद्र तंवर के अनुसार आरोपियों को चिंहित करने के बाद पुलिस ने कई मर्तबा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, किंतु आरोपी नहीं मिले। घटना के करीब सवा माह बाद आरोपी अपने गांव बोरदा पहुंचे, इसी बीच सूचना पर पुलिस ने जयराम पिता मुन्नालाल, जितेंद्र तिपा चम्पालाल, बंशीलाल पिता कृष्णा को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई है।

कॉन्ट्रीब्यूशन की शराब अकेले पीने पर हुआ था विवाद

टीआई तंवर के बताया कि आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जयराम ने बताया कि 5 अक्टूंबर को सभी ने मिलकर मुर्ग पार्टी करने की योजना बनाई थी। जिसके हिसाब से सभी को रात्रि में जितेंद्र के घर पर एकत्रित होना था। इस दौरान शराब लाने के लिए रुपए एकत्रित करके मृतक नंदकिशोर को दिए थे, इस पार्टी में बंशीलाल पिता कृष्णा को भी बुलाया गया था। किंतु नंदकिशोर रात में जब जितेंद्र के घर आया तो शराब लेकर नहीं आया था, इसका कारण पूछने पर नंदकिशोर ने बताया कि उन रुपयों की शराब स्वयं पी गया है।

इसी बात से नाराज होकर आरोपियों व मृतक के बीच में पहले कहासुनी हुई, हालांकि इस दौरान मृतक को खेत पर बने घर से बाहर निकाल दिया व मुर्ग पार्टी में शामिल नहीं किया। करीब एक घंटे बाद रात्रि के समय आरोपियों के शराब पीने के बाद विवाद पुन: शुरू हुआ व सभी ने मिलकर नंदकिशोर के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई उपनिरीक्षक राजेश चौहान, प्रधान आरक्षक महेंद्र, भूपेंद्र, आरक्षक मुलसिंह, पवन के द्वारा की गई है।

Next Post

छात्रा का मोबाइल झपटकर भागे बदमाश

Wed Nov 16 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। श्रीगंगा होटल के पास बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाश छात्रा का मोबाइल झपटकर भाग निकले। छात्रा ने माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। विवेकानंद कालोनी में रहने वाली छात्रा सलोनी यूचर विजन कॉलेज के ऊपर संचालित होने वाली कल्पाक्ष एकेडमी से अध्ययन कर […]