उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप सहकारी साख संस्था मर्यादित के चुनाव में दूसरी बार पुन: सुरेशसिंह कुशवाह को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिलसिंह चंदेल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट एवं सर्वश्री मलखानसिंह दिखित , अनिलसिंह राजपूत , लाखनसिंह असावत , राजेशसिंह दिखित , भारतसिंह राठौड़ , दिनेशप्रताप शसिंह बैसआदि ने माला , पुष्पमाला , सरोपा पहनाकर तथा साफा बॉंधकर श्री कुशवाह का अभिनंदन किया ।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ शिक्षा वर्ग का समापन 4 को
उज्जैन, अग्निपथ। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष का समापन 4 जून को होगा। उक्त जानकारी महानगर संघ चालक श्रीपाद जोशी, सर्वाधिकारी चरण जीत सिंह कालरा ने दी। उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्र (मप्र, छत्तीसगढ़ ) के 300 से ज्यादा स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत मुक्तिबोध क्षेत्र सह कार्यवाह मध्यक्षेत्र, वरिष्ठ समाज सेवी दीपचंद जाटवा होंगे। प्रकट कार्यक्रम का आयोजन 20 दिनों से चल रहा है।
भारत विक्रम व्याख्यानमाला 5 को
उज्जैन, अग्निपथ। भारत विक्रम व्याख्यानमाला का आयोजन 5 जून को विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जंयती सभागार में किया जाएगा। उक्त जानकारी महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विज्ञानी एवं संस्कृति विद डॉ प्रशांत पोल जबलपुर रहेंगे।