नवीनीकरण आवेदन 11 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल में पेश करें

mpbse

डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान के लिए नए निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान द्वारा 2024-25 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मण्डल की वेब साइट पर उपलब्ध हैं।
संलग्न प्रारूप में उल्लेखित बिन्दुओं की पूर्ति करते हुए निर्धारित शुल्क सहित सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामे माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक शाखा हबीबगंज में चालान अथवा आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जमा कर जमा की गई राशि मण्डल के उक्त खाते में जमा होना सुनिश्चित करें।

सशुल्क आवेदन की प्रति निर्धारित 11 मार्च तक मण्डल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। शुल्क मण्डल खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी। साथ ही संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संलग्न 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी कराकर इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था को एनसीटीई से सत्र 2024-25 हेतु मान्यता प्राप्त है। इस आशय की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल के उप सचिव द्वारा दी गई।

रेलवे पटरी से मिली युवक की लाश

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात रेलवे पटरी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। जिसकी बुधवार शाम तक पहचान नहीं हो पाई थी। मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ताजपुर रेलवे पटरी पर युवक का शव पड़ा होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल पर जांच के दौरान उसके पास से शिना त का कोई दस्तावेज नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने पर सिर में लगी चोंट से उसकी मौत हुई है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रख शिना त के प्रयास किये जा रहे है। गुरूवार तक पहचान नहीं होने पर पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करायेगी।

Next Post

जीजा के पेट पर घाव का निशान देख साले ने बुलाई थी पुलिस

Wed Jan 3 , 2024
पिता के साथ मां भी बनी आरोपी, दोनों को भेजा जेल उज्जैन, अग्निपथ। चाकू मारकर बेटे की हत्या करने वाले पिता को बचाने के लिये परिवार ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। रिश्तेदारों को गिरने से चोंट लगना बताकर शव चक्रतीर्थ लेकर पहुंच गये थे। मृतक जीजा […]