पुराने 284 प्रस्तावों में से प्रमुख तीन प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर एमआईसी की बैठक में हुआ विचार मंथन
उज्जैन, अग्निपथ। मेयर इन काउंसिल की बैठक गुरूवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त आशीष पाठक एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र कुंवाल, सत्यनारायण चौहान, श्रीमती सुगनबाई बघेला की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में कार्यसूची के 11 प्रस्तावों एवं अन्य पुरक प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।
महापौर मुकेश टटवाल ने बुधवार को एमआइसी सदस्यों के साथ प्री- एमआइसी की बैठक की थी। इसमें सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एमआइसी में स्वीकृत प्रस्तावों पर काम नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। स्वयं महापौर भी नाराज दिखे। ऐसे में गुरुवार को होने वाली एमआइसी की बैठक में प्रमुख छह प्रस्तावों में से तीन प्रस्तावों्र के क्रियान्वयन पर महापौर ने निर्णय लेते हुए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है।
पिछले दो सालों में एमआइसी ने करीब 284 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है लेकिन अधिकांश का पूर्णत: पालन नहीं हो पाया। कई निर्णय फाइलों में ही दब कर रह गए। कई काम ऐसे हैं जो शुरू हुए लेकिन बीच में ही रुक गए।
इनमें से तीन प्रमुख प्रस्तावों पर कार्य शीघ्र होंगे
महापौर मुृकेश टटवाल ने दैनिक अग्निपथ से बीतचीत में बताया कि उन्होंने नगरनिगम की आय बढ़ाने और पुराने कार्यों को क्रियान्वित करवाने के लिये एमआईसी के चार जांच समिति बनाने को कहा है। इसके अलावा शहर में दुकानों के बोर्ड पर प्रोपायटरों के नाम लिखे जाने को लेकर इनके ट्रेड लायसेंस के लिये एक महिला अधिकारी को नियुक्त किया है।
सुदामा मार्केट की खाली दुकानें व छत देने के निर्णय लिया गया, बैठक में उन्होंने इसको तीन हिस्से में बेचने के निर्देश प्रदान किये हैं। हालांकि रीगल टॉकिज की जमीन पर कॉम्पलेक्स निर्माण पर अब तक फैसला नहीं हो पाया।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत सडक़े बनने का काम पूरा नहीं हुआ। नई सडक़ों पर बात नहीं हो पायी है। स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के टेंडर पर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है। कवेलू कारखाने की जमीन पर सुराज कॉलोनी के निर्माण पर अब तक काम नहीं हुआ है। जिसमें उन्होंने इसकी मानिटंरिंग के लिये भी जांच समिति बनाने को कहा है, जोकि समय पर निर्माण कार्य पूरा होने पर नजर रखेगी। बैठक में अपर आयुक्त आरएस मण्डलोई, दिनेश चौरषिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, प्रेमकुमार सुमन, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, श्रीमती पूजा गोयल सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
गुरुवार की बैठक में अन्य निर्णय
मेयर काउंसिल सम्मिलन 4.03.2024 के कार्यवृत इन की पुष्टि। विशेष निधि अंतर्गत एमआर 10 इस्को पाइप फैक्ट्री से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन से उदयन मार्ग तक का मास्टर प्लान 2035 अनुसार सडक निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 47 व 48 अंतर्गत सांवेर रोड मुनिनगर तालाव सार्थक नगर से होते हुए इंदौर रोड तक सीसी रोड निर्माण मास्टर प्लान 2035 अनुसार ,सडक़ निर्माण कार्य एवं गदापुलिया से इंदौररोड होते हुए मंछामन के पीछे पीएमएवाय मल्टी तक सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य की पुष्टि की जाकर तीनों प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर पालिक निगम उज्जैन के अधिकारियों व कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते 7वें वेतनमान में 4 प्रतिशत वृद्धि किये जाने सम्बंधी प्रस्ताव की पुष्टि की जाकर स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिक निगम उज्जैन के पेंशनरों व् परिवार पेंशनरों को देय पेंशन में महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण 15 मार्च 2024 छठवें वेतनमान में 230 प्रतिशत एवं सांतवें वेतनमान में 46 प्रतिशत दिए जाने एवं एरियर राशि के भुगतान किए जाने के संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर पालिक निगम उज्जैन के अधिकारियों व कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते 6 वें वेतनमान में 9 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। शांति पैलेस चौराहे के नामकरण सहित अन्य प्रस्तावों को आगामी एमआईसी में रखे जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्राप्त पुरक प्रस्तावों पर विचार विमर्श उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
वार्डो में नागरिकों की सुविधा हेतु जन सहायता केन्द्र स्थापित किये जाने पर चर्चा की गई। शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। शहर में शासकीय भूमियों, चौराहों एवं नालियों पर किये हुए अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिये गए। निगम की सम्पत्तियों को जीआईएस सर्वे किये जाने के निर्देश दिये गए।