उज्जैन में चलती कार में नाबालिग लडक़ी से रेप

वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में 16 साल की लडक़ी से चलती कार में रेप की वारदात सामने आई है। घटना शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे। इनमें से एक ने चलती कार में दुष्कर्म किया। फिर मेडिकल कॉलेज के सामने छोडक़र भाग निकले।

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर लेकर गया। कार में दो युवक और बैठ गए। इसके बाद साहिल ने मुंह दबाकर चलती कार में रेप किया।

पहले अपहरण, फिर रेप का केस दर्ज

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। पहले धारा 363 में केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार शाम को लडक़ी के मिलने पर थाने लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। मामले में लडक़ी को अपने साथ कार में ले जाने वाले साहिल और उसके दो साथियों के खिलाफ शनिवार रात को केस दर्ज किया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया साहिल समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक की तलाश की जा रही है। नाबालिग को बहला-फुसलाकर कार में बैठाया गया। इस बारे में अभी पूरी बात सामने नहीं आई है,जांच की जा रही है।

Next Post

दूध तलाई पर बनाए गए नवनिर्मित काम्प्लेक्स की तीन दुकानों पर व्यापारियों का अवैध कब्जा

Sun Dec 1 , 2024
आधी से ज्यादा दुकान खाली पड़ीं, उपरी मंजिल पर बनाए गए कमरे व फ्लैट भी नहीं बिके उज्जैन, अग्निपथ। दूध तलाई क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया श्री कृष्ण सुदामा कंपलेक्स सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां पर कई दुकानें खाली पड़ी हंै, […]