धार, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने नई शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह से लागू कर दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी लगन से काम किया है. कॉलेज के छात्र नई शिक्षा नीति के तहत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कोर्स दिल्ली से संचालित हो रहे और इसका उद्देश्य छात्रों को आईआईटी दिल्ली से जुडक़र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दिलाना है।
साथ ही नई शिक्षा नीति से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार हो रहे है जिससे कॉलेज में आईआईटी दिल्ली की मदद से (एआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेस और फिटनेक विथ अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट विषय फ्री कराया जा रहा है। एआई सिस्टम कंप्यूटर विजन पर आधारित है।
यह पता लगायेगा कि क्लास में बैठा विद्यार्थी कितने ध्यान से शिक्षक को सुन रहे है। एआई की मदद क्लास में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी को दूसरे दिन लिंक के जरिए उनके छूटे हुए लेक्चर मिल सकेंगे। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज धार में एआई तहत अध्ययन के लिए 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लास में विद्यार्थियों की मदद के लिए 6 प्रध्यापक नियुक्त किए गए है जो पढ़ाई में विद्याथों की सहायता करते हैं। (एआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ विद्यार्थियों को फाइनेशियल टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग जैसे क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, जिसमें स्वचालन, डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने की प्रक्रियाएँ शामिल हैं।
डीप लर्निंग और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (हृरुक्क) के माध्यम से ्रढ्ढ व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए दक्षता बढ़ा रहा है। आधुनिक तकनीक के विषय में आईआईटी दिल्ली के द्वारा प्राध्यापको को आधुनिकतम जानकारीया दी जा रही है। पूरे शिक्षण सत्र की मॉनिटरिंग सीधे तौर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसे काम करेगी
क्लासरूम में विद्यार्थियों के हावभाव और ध्यान के स्तर को ट्रैक करेगा। किसी विद्यार्थी की रुचि पढ़ाई में कम दिखेगी तो सिस्टम शिक्षको को उनके पढ़ाने की शैली में सुधार करने के लिए सुझाव देगा। इससे विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता बढ़ेगी इसके अलावा शिक्षको भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। एआई व्यक्ति की प्रत्येक मुद्रा को स्कैन करेगा।
एआई क्लास के माध्यम से शिक्षा के लिए चयनित सोलह विद्यार्थियों में से आठ आर्टिफिशियात इंटेलिजेंस (एआई) तथा अन्य आठ फिनटेक विथ एआई विद्यार्थियों के रूप में प्रशिक्षित किए जा रहे है। यह कोर्स आईआईटी दिल्ली द्वारा चलाया जा रहा है।
प्राध्यापकों से छात्रों का सीधा जुड़ाव
मुख्य बात यह है कि विद्यार्थी न केवल ऑनलाइन प्राध्यापकों से सीधा जुड़ाव हो रहा है बल्कि क्लास रूम टीचिंग भी प्राप्त कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं क्लास के दौरान प्रश्न इत्यादि भी सीधे ही पूछ रहे है क्योंकि आजकल एआई का प्रयोग दैनिक जीवन के विभिन्न गतिविधियों में किया जा रहा है। विद्यार्थी अक्सर नए सत्र प्रारंभ होने के विषय में पूछ रहे है। कोर्स के माध्यम से न केवल ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा बल्कि उनके छूटे हुए लेक्चर भी एलएमएस लिंक के जरिए अनुपस्थिति के बाद भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेस और फिटनेक विथ अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आदिवासी बाहुल्य में विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी अवसर के रूप में बेहतर साबित हो रहा है जो लोकल में पीथमपुर इंडस्ट्रियल में विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त होगा
एस.एस बघेल, प्राचार्य पीएम एक्सीलेंस कॉलेज धारफिनटेक में एआई का उपयोग बैंकिंग, बीमा और निवेश को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। रोबो-एडवाइजर, धोखाधड़ी रोकथाम, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्लॉकचेन के साथ ्रढ्ढ का एकीकरण वित्तीय लेनदेन को तेज और पारदर्शी बना रहा है। आने वाले वर्षों में ्रढ्ढ और फिनटेक मिलकर वित्तीय सेवाओं में नवाचार और स्वचालन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएँगे।
डॉ सागर सेन, प्रोफेसर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज धार