महाकाल दर्शन को आई युवती को सोनू बने शाहरुख ने छेड़ा

सुनसान इलाके में की हरकत, लोगों ने पकड़ा, मोबाइल में 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के नंबर मिले

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती शनिवार को महाकाल दर्शन के लिए आई थी। मैजिक वाहन चलाने वाला शाहरुख ने उसे दर्शन कराने ले गया था। लौटने के दौरान रात करीब 10 बजे सुनसान क्षेत्र में ले जाकर छेडछाड़ करने लगा।

युवती के शोर मचाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे तो शाहरुख भागने लगा, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ युवती ने चिंतामन थाने पहुंचकर आरोपी शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

नवंबर 2024 में शाहरुख से परिचय हुआ था

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की रहने वाली युवती नवंबर 2024 में परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए आई थी, उसी समय मैजिक चलाने वाले शाहरुख पिता सादिक खान से उसका परिचय हुआ था। शाहरुख का मोबाइल नंबर भी युवती के पास था। 23 मई को युवती अकेले ही महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई थी।

मैजिक वाहन नहीं था, कहा- बाइक से घूमा दूंगा

युवती बेगमबाग क्षेत्र में होटल में कमरा लेकर ठहरी थी। महाकाल के दर्शन करने के लिए युवती ने शाहरुख को फोन किया था। उस समय शाहरुख ने कहा कि उसके पास अब मैजिक नहीं है। वह मोटर साइकिल से दर्शन करा देगा। पहले तो युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बाद में उसके बार-बार जोर देने पर युवती उसके साथ जाने को तैयार हो गई। इसके बाद शाहरुख शनिवार को रात करीब 8 बजे युवती को लेने हरसिद्धि मंदिर आया और दर्शन के लिए चिंतामन गणेश मंदिर ले गया।

छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर धमकी देने लगा

दर्शन के बाद युवती ने शाहरुख से कहा कि वह उसे महाकाल मंदिर छोड़ दे। इस दौरान शाहरुख चिंतामन ब्रिज के पास सुनसान रास्ते में बाइक उतारकर ले गया और हाथ पकडक़र युवती से छेडछाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो शाहरुख ने कहा कि ज्यादा आवाज की तो जान से मार दूंगा। इस दौरान युवती की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए।

युवती ने शाहरुख के खिलाफ दर्ज कराई केस

हिंदू जागरण मंच के अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि युवती को छोडक़र शाहरुख भाग रहा था। इसी दौरान गड्डे में बाइक फंसने से वह पकड़ा गया। गिरने से उसको चोट भी लगी है। इसके बाद मंच के कार्यकर्ता युवती को चिंतामन थाने लेकर पहुंचे। परिवार के सदस्यों के आने के बाद युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

मोबाइल में कई हिंदू लड़कियों से चैटिंग के सबूत

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जब शाहरुख के मोबाइल की जांच की तो उसमें करीब 100 से अधिक हिंदू लड़कियों के नंबर मिले हैं। आरोपी शाहरुख, सोनू नाम से लड़कियों से चैटिंग करता था। पुलिस ने उसके मोबाइल से चैटिंग की डिटेल भी निकाली है। छत्तीसगढ़ की युवती को भी कहा था कि वह शादीशुदा नहीं है, जबकि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।

Next Post

उज्जैन में कोरोना से लडऩे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

Sun May 25 , 2025
चरक अस्पताल में 30, माधव नगर अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। हालांकि भोपाल से इसके आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन इसके पहले ही उज्जैन […]