मोहर्रम के बहाने एकत्रित होकर लगाए राष्ट्र विरोधी नारे; सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर केस दर्ज, सात गिरफ्तार

2
Mohraram ujjain deshdrohi nare

देशद्रोह: गीता कॉलोनी में विशेष वर्ग के असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकत

उज्जैन,अग्निपथ। गीता कॉलोनी में मोहर्रम के बहाने इक्कठा हुए विशेष वर्ग के असामाजिक तत्वों ने जमकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए। घटना से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर शुक्रवार को आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ लिया।

गुरुवार रात 10.15 बजे गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब पर विशेष वर्ग के लोग मोहर्रम की रस्म अता करने के लिए बड़ी संख्या में इक्कठा हुए थे। इस दौरान धार्मिक नारों के बहाने कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को भडक़ाने के लिए देश विरोधी नारे लगा दिए। यह देख मौके पर तैनात एसआई प्रमोद भदौरिया ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो वह भाग गए। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजों को तलाशने के लिए क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में मिलने के बाद एसआई भदौरिया ने 9 नामजद सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों के खिलाफ धारा 124 ए, 153 बी व 188 के तहत केस दर्ज करा दिया।

इन पर कसा शिकंजा

Police Geeta colony
घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल।

पुलिस को पूछताछ व सीसी टीवी फुटेज से पता चला राष्ट्र विरोधी नारे जीवाजीगंज क्षेत्र निवासी ऑटो वाला जफर उर्फ डेनी, जूना सोमवारिया का कालू, जांसापुरा का राजू लाइट वाला, पत्ती बाजार के अनीस भाई, लकड़ी वाला का पुत्र व भतीजा, जीवाजीगंज के हारून कुरैशी का भांजा, कसाईवाड़ा का अज्जू व सब्जीमंडी का सानू आदि ने लगाए थे। मामले में सात आरोपी शुक्रवार शाम तक गिरफ्त में आ गए। शेष की तलाश में टीम जुटी रही।

भडक़ाऊ नारेबाजी क्यों

बड़े साब पर सेहरा चढ़ाने और रस्म अता के लिए भारी संख्या में समाजजनों के पहुंचने के कारण विशेष पुलिस बल तैनात किया था। एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार अभिषेक शर्मा, डीएसपी अजीत तिवारी, टीआई ओपी अहीर, प्रवीण पाठक भी मौके पर मौजूद थे। बावजूद अराजक तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की हिमाकत कर डाली। नतीजतन पुलिस नारेबाजी की वजह भी खोजने का प्रयास कर रही है।

इनका कहना है

पर्व के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की है। मामले में केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्त में लिया है। पता लगा रहे है कि अराजक तत्वों ने किस उद्देश्य से भडक़ाउ नारे बाजी की है। – सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसपी

यह भी पढ़ेंः जहर मत घोलो, मौलाना मौज के शहर की फिजा में…

यह भी पढ़ेंः जुलूस रोकने पहुंची पुलिस पर फेंके पत्थर

Next Post

जहर मत घोलो, मौलाना मौज के शहर की फिजा में...

Fri Aug 20 , 2021
बीती रात कुछ असामाजिक और राष्ट्रविरोधी तत्वों ने मेरे प्यारे शहर की हवा में जहर घोलने की कोशिश की। घटनानुसार बुधवारिया गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब एवं निकास चौराहा स्थित छोटे साहब पर मोहर्रम की 9वीं तारीख पर सेहरा चढ़ाने और मेहंदी के छापे मांडने वालों की भीड़ एकत्रित हुयी […]
Mohraram ujjain deshdrohi nare