15 से खुलेंगे मध्यप्रदेश के सभी कॉलेज

50 प्रतिशत क्षमता से खोलेंगे, कोविड गाइड लाइन का पालन होगा अनिवार्य

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में 15 सितंबर से सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विभागों में क्लास लगना शुरू हो जाएंगी। राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ उच्चशिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है। उच्चशिक्षण संस्थान खुलेंगे तो सही लेकिन इनमें भी कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा विभिन्न छात्रावास भी खोलने का फैसला हुआ है। इनमें भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोविड गाईड लाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।

15 सितंबर से मध्यप्रदेश के सभी उच्चशिक्षण संस्थान खोलने के फैसले से जुड़ी जानकारी शनिवार को उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने साझा की। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां परंपरागत विश्वविद्यालयों में अब कृषि और उद्यानिकी जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। इसी साल से विक्रम विश्वविद्यालय ने 130 नए कोर्स शुरू किए है और अब कुल कोर्स की संख्या 180 तक हो गई है।

उच्चशिक्षा मंत्री ने बताया कि सोमवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल विक्रम विवि के नए कोर्स का शुभारंभ करेंगे। उच्चशिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्चशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए भी राज्य सरकार ने प्रयास आरंभ कर दिए है।

कैंपस में 15 हजार प्रवेश का लक्ष्य

  • विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में वर्तमान में दो से ढाई हजार प्रवेश होते है, इसे बढ़ाकर 12 से 15 हजार किए जाने का लक्ष्य है।
  • उज्जैन में प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी लाने का प्रयास चल रहा है। कुछ बड़े संस्थानों से बात हुई है।
  • विभिन्न पाठ्यक्रमों में अब तक दो हजार से ज्यादा प्रवेश आवेदन आ चुके है, नए कोर्स को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
  • विक्रम विवि की अध्ययनशालाओं में विश्वस्तरीय मानको के अनुरूप सीबीसीएस हाल के वर्षो में लागू किया गया है। यूजीसी के मानदंडो के अनुसार प्रत्येक कोर्स को अलग-अलग क्रेडिट्स में तैयार किया गया है।
  • मध्यप्रदेश के 117 कॉलेज में 459 डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गए है। रोजगार मूलक शिक्षा में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा।
  •  विक्रम विवि की विभिन्न अध्ययनशालाओं में नए सत्र से स्नातकोत्तर के 19, स्नातक के 13, पीजी डिप्लोमा के 30, डिप्लोमा के 23 एवं सर्टिफिकेट के 43 इस तरह कुल 130 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए है।
  •  कोरोनाकाल में विभिन्न संकायो के विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन लगभग साढ़े तीन सौ बैठक कर 79 पाठ्यक्रम तैयार किए गए। सभी जॉब ओरिएंटेड होंगे।

Next Post

ध्यान मग्न बाबा महाकाल ने बनाया रिकार्ड

Sat Aug 28 , 2021
महाकाल का पहली बार हुआ ऐसा शृंगार, जिसे देश-विदेश में 10 लाख श्रद्धालुओं ने देखा उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल के वैसे तो प्रतिदिन आकर्षक शृंगार होते हैं। लेकिन सावन मास के आखिरी सोमवार को हुए इस अद्भुत शृंगार ने रेकॉर्ड बना लिया है। इस शृंगार ने फेसबुक-वॉट्सएप व अन्य सोशल […]