उज्जैन,अग्निपथ। सांवेर रोड पर स्थित इलेक्ट्रानिक्स सामान के शोरूम में देर रात चोरों ने धावा बोला। पड़ोसी की छत के रास्ते घुसे चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए है। घटना में दुकान संचालक ने लाखों रुपए का माल चोरी होने का दावा किया है,लेकिन बिल नहीं दे पाने के कारण रविवार शाम तक केस दर्ज नहीं हो सका।
संतनगर निवासी भूपेंद्र अग्रवाल का टेड़ी खजूर वाली दरगाह के पास हेवल्स कंपनी के इलेक्ट्रानिक आयटम का तीन मंजिला शोरूम है। रात करीब 1 बजे दो चोर पड़ोसी की छत के रास्ते शोरूम में घुसे और बोरी में भरकर सामान ले गए। सुबह शोरूम खोलने पर घटना का पता चलने पर अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि चोर तीन एलईडी व एसी सहित करीब पांच लाख का माल चुरा ले गए। उन्होंने चोरों के शोरूम से निकलने के फुटेज भी दिए, लेकिन चोरी गए सामान के बिल नहीं दे सके। नतीजतन केस दर्ज नहीं हो पाया।
बीमे के लिए तो नहीं
पुलिस का कहना है चोर सिर्फ एक बोरी ले जाते हुए दिखे है, जिसमें 10 हजार का सामान ले जा सकता है। उक्त दुकान में पूर्व में भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। बीमा होने से संचालक को उसका लाभ भी मिला है। ऐसे में बड़ी चोरी दर्शाने से बीमा क्लेम की संभावना है इसलिए जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।