लोकार्पण आज: आईसीयू और जनरल वार्ड के लिये कहां से लायेंगे प्रशिक्षित डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टॉफ

आईसीयू को चलाने के लिये लगेंगे 20 प्रशिक्षित डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ, जनरल वार्ड के लिये भी आधा दर्जन ट्रैण्ड स्टॉफ की आवश्यकता

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में आज 8 मई को दोपहर 2 बजे नवनिर्मित 22 बेड के आईसीयू और जनरल वार्ड का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। हालांकि यह स्वास्थ्य सेवाओं में एक अच्छी सौगात शहरवासियों को प्राप्त होगी, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी इसके संचालन को लेकर रहेगी। इनके संचालन के लिये प्रशिक्षित डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की जरूरत रहेगी, जोकि फिलहाल उपलब्ध दिखाई नहीं दे रही।

आज माधव नगर अस्पताल में नवनिर्मित पीआईसीयू और जनरल वार्ड का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुख्यातिथ्य और सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलावति यादव के विशेष आतिथ्य में होगा। इसके लिये रविवार को मंच बनाकर पूरी तैयारी भी कर ली गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल रहेंगे। हालांकि यह सौगात निश्चित रूप से काफी फायदेमंद रहेगी, लेकिन इसके बाद संचालन के लिये आवश्यक स्टाफ की भी जरूरत रहेगी। ज्ञात रहे कि स्वास्थ्य विभाग भी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। जिला, माधव नगर अस्पताल में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स ही नहंी हैं। वहीं नर्सिंग स्टॉफ की भी डिमांड हमेशा बनी हुई है।

26 का स्टाफ चाहिये दोनों वार्डों के संचालन को

आईसीयू के संचालन के लिये प्रशिक्षित करीब 20 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की जरूरत रहेगी। वहीं जनरल वार्ड को संचालित करने के लिये आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ की आवयश्यकता पड़ेगी। इनको कहां से बुलाया जायेगा यह दीगर सवाल आज लोकार्पण के दौरान उठ सकता है। ले देकर सीएमएचओ से स्टाफ मांगा जायेगा। नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था तो वह कहीं से कर देंगे। लेकिन प्रशिक्षित डॉक्टर्स कहां से लायेंगे।

ज्ञात रहे कि जिला और माधव नगर अस्पताल में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पहले से ही है। मेडिसीन विभाग में दो अस्पतालों में केवल दो डॉक्टर्स हैं। ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये भवन निर्माण और मशीनरी तो दी जा रही है। लेकिन मेन पॉवर उपलब्ध करवाने में वह असमर्थ बना हुआ है।

अग्निपथ पहले की करा चुका अवगत

दैनिक अग्निपथ ने अपने पिछले अंकों में जिला अस्पताल, चरक अस्पताल और माधव नगर अस्पताल में मेन पॉवर की कमी को लेकर समाचार प्रकाशित किये थे। विशेष रूप से विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स को लेकर। तीनों ही अस्पतालों में एक-एक विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स के भरोसे अस्पताल संचालित किया जा रहा है।

दो मेडिसीन में डॉक्टर्स, एक निश्चेतना विशेषज्ञ, एक पैथालॉजिस्ट, एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे इन तीनों अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में खाली हो रही विषय विशेषज्ञ के डॉक्टर्स के पदों की भर्ती नहीं करने से आगे जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और भी भयावह हो जायेगी।

Next Post

महाकाल के लिए आंध्रप्रदेश से आये चांदी के शेषनाग

Sun May 7 , 2023
कीमत 6.68 लाख, वजन 7.341 किलो उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर के रविवार को आंध्रप्रदेश से एक रजत शेषनाग हाये हैं। आंध्रप्रदेश निवासी एक भक्त ने भगवान महाकाल को 7 किलो 341 ग्राम वजन का चांदी का शेषनाग अर्पित किया है। शुद्ध चांदी से निर्मित शेषनाग की कीमत करीब 6 […]