फूफा ने की गंदी हरकत, 9 साल की बच्ची ने मां के सामने बताई पुलिस को आपबीती

इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 9 साल की बच्ची की शिकायत पर फूफा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने बताया कि उसे फूफा ने चॉकलेट दिलाने के बहाने पास बुलाया। फिर गोद में बैठा लिया। जैसे ही बच्ची फूफा की गोद में बैठी वह गंदी हरकत करने लगा। घबराई बच्ची ने इस बारे में मां को बताया।

मां के बाद पुलिस को सुनाई आपबीती

बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि माता-पिता बच्ची को थाने लेकर आए थे। तब वह काफी डरी हुई थी। पुलिस ने सादी ड्रेस में बच्ची से बातचीत की। ताकि वह असहज महसूस न करे। बच्ची ने अपनी मां के सामने महिला अफसर को बताया कि वह सोमवार को फूफा के घर पर थी। इस दौरान उन्होंने चॉकलेट खरीदने के लिए 20 रुपए दिए। और अपनी गोद में बैठा लिया। कुछ देर बाद गलत तरीके से टच करने लगे। बच्ची ने बताया कि फूफा ने मुझे अपनी फ्रॉक ऊपर करने को कहा। मैंने इंकार किया तो अपना बेल्ट खोल लिया और पर्दे के पीछे बुलाया। वह यहां से घबराकर भागी और मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता उसे थाने लेकर पहुंचे।

17 साल की लडक़ी से रेप की कोशिश

इधर, भंवरकुआं पुलिस ने 17 नाबालिग की शिकायत पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। नाबालिग ने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट और जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने बताया कि कुशवाह नगर का रहने वाला नरेश सोमवार को अचानक उसके घर में घुसा गया। कमरे में आने के बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद करने की कोशिश की। नाबालिग ने विरोध किया तो नरेश ने बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया।

इसके बाद पीडि़ता वापस उठी तो आरोपी ने उसकी टी-शर्ट फाड़ दी। इतना ही नहीं नरेश ने पीडि़ता के भाई को भी फोन लगाकर जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने नरेश को हिरासत में ले लिया है।

Next Post

नागदा में ढाई किलो अफीम जब्त

Tue May 9 , 2023
बायपास कब्रिस्तान के सामने खड़े रहकर बस का इंतजार कर रहा था आरोपी, पूछताछ जारी नागदा, अग्निपथ। अफीम की तस्करी करते हुए एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। पुलिस ने इसके पास से बड़ी मात्रा में अफीम जब्त किया है। बताया जा रहा है कि युवक अफीम लेकर कहीं […]