शिवांश एलिगेन्स की छठी मंजिल से लगाई छलांग

बैंक मैनेजर की पत्नी ने किया सुसाइड, नोट मिला

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड हाईराइज बिल्डिंग की छठीं मंलिज से मंगलवार-बुधवार रात बैंक मैनेजर की पत्नी ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसके साथ मोबाइल कस्टडी में लिया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिवार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।

नीलगंगा थाना टीआई तरूण कुरील ने बताया कि शिवांश एलिगेन्स हाईराइज बिल्डिंग के बी ब्लॉक में छठी मंजिल से देर रात शिल्पा पति मोहित राजपूत (30) के छलांग लगाकर सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पति और आसपास के लोग शिल्पा को निजी अस्पातल लेकर पहुंचे थे। शव जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की जांच शुरु की गई और छठी मंजिल के लेट 604 में पहुंचे, जहां सुसाइडनोट मिला। जिसमें लिखा था कि मेरे लिये आसान नहीं था यह बिल्कुल, बहुत कोशिश की फैमेली का नहीं लाना था, आप लोगों को, मुझे कोई शिकायत नहीं है, किसी से, आप लोगों को मुझसे हो तो माफ करना, मिस यू।

नोट के साथ मोबाइल जांच के लिये जब्त किया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान मृतिका शिल्पा का परिवार दमोह से आया था। लेकिन कुछ बोलने को तैयार नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया है। परिजन अंतिम संस्कार के लिये इंदौर ले गये है।

यूको बैंक में मैनेजर है पति

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिल्पा का पति यूको बैंक में मैनेजर है और घौंसला में पदस्थ है। दोनों का विवाह ढाई साल पहले हुआ था। 6 माह पहले ही उन्होने हाईराइज बिल्डिंग में लेट किराये से लिया था। दोनों की संतान होना सामने नहीं आया है। टीआई कुरील के अनुसार मामला पारिवारिक तनाव का लग रहा है। परिजनों के बयान और जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।

Next Post

चकरावदा टोल के पास 2 कारों की भिड़ंत, एक की मौत

Wed Jun 14 , 2023
आधा दर्जन से अधिक घायल, मार्ग पर लगा जाम उज्जैन, अग्निपथ। नागदा उन्हेल मार्ग चकरावदा टोल के पास बुधवार शाम 2 कारों की भिड़ंत हो गई। एक कार में सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, वहीं दोनों कारों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हुये है। दुर्घटना के […]