पशु सहित शहर..!

पिछले दिनों नगर निगम ने मुहिम शुरू की थी, पशु मुक्त शहर। अफसरों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि शहर में सडक़ों पर घूमने वाले पशुओं को शहर से बाहर किया जाएगा और उनके पालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें आपराधिक कार्रवाई का दावा भी किया गया था। कुछ समय अभियान चला। मवेशियों को पकड़ा और बाद में फिर छोड़ दिया गया। अब न तो कहीं मुहिम दिख रही है और न ही पशुपालकों पर कार्रवाई।

सडक़ पर आवारा मवेशी और सूअर बेधडक़ घूम रहे हैं। निगम गलियारों में खबर है कि पशुपालकों को आश्रय भी नगर निगम कर्मचारी ही देते हैं। जिनसे मन (धन) मिल जाते हैं उनके पशु/सूअर बिना किसी रोकटोक के आराम से सडक़ों पर घूम सकते हैं और मन नहीं मिलाने वाले के पशुओं को कांजी हाउस का रास्ता दिखा दिया जाता है और पशु बाड़ा तोड़ दिया जाता है। जब भी शहर में पशुओं के कारण कोई बड़ी घटना या दुर्घटना होती है, तब अफसरों के फरमान जारी होते हैं कार्रवाई करो।

तब कार्रवाई होने के एक दिन पहले निगम गैंग के जिम्मेदार और चहेते पशुपालक सामाजिक न्याय परिसर में रात को मिलते हैं और तय करते हैं कि कल किस पशुपालक पर कार्रवाई करना है। इस तरह की कार्रवाई स्थाई हल कभी नहीं दे सकती।

Next Post

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस ने रंगा बिल्ला गधे को गुलाब जामुन खिलाये

Fri Jan 22 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में जिला एवं विधानसभा स्तर पर पेट्रोल-डीजल में अनाप शनाप मूल्यवृद्धि को लेकर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में उज्जैन में जिला एवं विधानसभा स्तर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी में बैठ कर और तालियां बजाकर शहर में निकले। […]