उज्जैन, अग्निपथ। 1 और 2 मार्च को आयोजित होने जा रही रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा विभिन्न उत्पादों के प्लांट लगाए जाएंगे , जिसमें लगभग 8014.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
खाद्य प्रसंस्करण,प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाईल,एडवांस कार्बन, सीमेंट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, इथेनॉल, कपड़ा एवं परिधान, डिटर्जेंट इत्यादि उत्पादों पर केन्द्रित इकाईयां उज्जैन और इन्दौर संभाग के जिलों में स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन सहित देवास, नीमच, रतलाम, खरगोन, धार, इन्दौर, झाबुआ में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।
विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी
रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से वीईसीवी लिमिटेड द्वारा ऑटो-ओईएम उत्पाद, श्रीजी पॉलीमर द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट, बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा गारमेंट, इंवायरो रिसाइकलिंग द्वारा प्लास्टिक रिसाइकलिंग, सुधाकर पाईप्स द्वारा पीवीस पाईप्स, गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा गैस डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रांड कांसेप्ट द्वारा बैग मेन्युफेक्चरिंग, यासेन द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, वनुषी प्रा.लि. द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, टेटवेलप्स द्वारा ई-बाईक और ई-साइकल पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
12 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों पर किया जाएगा भूमि पूजन और लोकार्पण
रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा किया जाएगा। औद्योगिक विकास के प्रति जन-जागरूकता प्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिये लोकार्पण एवं भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर बड़ा रूप दिया जा रहा है। साथ ही 12 स्थान पर इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ जन-सामान्य भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सीएम सीधी बात करेंगे बड़े उद्योगपतियों से
रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा बड़े उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे एवं उन्हें प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करेंगे। प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को इस बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और उपलब्ध अनुदानों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
1 मार्च एवं 2 मार्च को इंजिनियरिंग कॉलेज मैदान में इन्वेसटर्स सम्मिट का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसके लिए पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
पार्किंग स्थल- व्ही.आई.पी. पार्किंग मंच के दायें तरफ रहेगी इन वाहनो को रेड पास दिया जायेगा। डेलीगेट्स / मीडिया की पार्किंग मंच के बाएं तरफ रहेगी। डेलीगेट्स के वाहनों को ग्रे कलर का पास तथा मीडिया के वाहनों को चॉकलेटी कलर का पास दिया गया है। बायर्स तथा अन्य अतिथि जो विभिन्न रंग के पास धारी वाहन होंगे, जो इंजिनियरिंग कॉलेज के पीछे मैदान में पार्क किए जायेंगे।
डायवर्सन प्लान- व्ही.आई.पी. वाहन को व्ही.आई.पी. गेट से प्रवेश करके मंच के दायें तरफ की व्ही. आई.पी. पार्किंग में भेजा जायेगा।
डेलीगेट्स – मीडिया इंजिनियरिंग कॉलेज गेट नं.02 से मंच के बाएं तरफ की पार्किंग में पहुँच कर अपना वाहन पार्क करेंगे।
बायर्स तथा अन्य अतिथि इंजिनियरिंग कॉलेज तिराहा से सर्विस रोड़ होकर इंजिनियरिंग कॉलेज के पीछे मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
नोट:- कार्यक्रम स्थल की ओर आम वाहनो का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की सफलता के लिए महाकाल से प्रार्थना, सवा छह क्विंटल लड्डू का भोग लगाया
शहर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार एमपीआईडीसी की टीम मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंची। एमपीआईडीसी उज्जैन ने महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया।
उज्जैन में 1 और 2 मार्च को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए एमपीआईडीसी उज्जैन के कार्यकारी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौड़ के साथ आईडीसी उज्जैन की टीम मंगलवार शाम को महाकाल के दरबार में पहुंची और भोले बाबा को लड्डुओं का भोग अर्पित किया।
टीम ने महाकाल का अभिषेक कर कॉन्क्लेव की सफलता ,प्रदेश में व्यापक निवेश एवं उद्योगों की तरक्की के लिए प्रार्थना की। महाकाल मंदिर में अर्पित किए गए लड्डुओं को प्रसाद के रूप में कॉन्क्लेव में ले जाया जाएगा एवं आने वाले निवेशकों को यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। कांक्लेव 1 मार्च को सुबह 9.30 बजे शुरू होगी एवं 2 मार्च को इसका समापन होगा।