पेटलावद में लव जिहाद का मामला: शादी का झांसा एवं प्लाट दिलाने के नाम पर सालों से कर रहा था शारीरिक शोषण

पेटलावद, अग्निपथ। पेटलावद नगर में आज एक लव जिहाद जैसा मामला सामने आया जहां एक वर्ग विशेष के युवक जिसकी भंगार की दुकान कानवन रोड पर स्थित है। जिसके द्वारा एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा एवं प्लांट दिलाने के नाम पर सालों से शारीरिक शोषण करता रहा। वह युवक लडक़ी से उसके रूम पर ले जाकर लगातार अवैध संबंध बनाता रहा, और कहता रहा कि मैं जल्द ही तुमसे शादी करूंगा और तुम्हें एक प्लाट भी अलग से दिलवाऊंगा।

कई साल तक युवक इसी तरह से बहला फुसला कर झांसा देता रहा और लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा। परेशान होकर युवती ने युवक पर शादी का दबाव दिया तो कानवन रोड पर से उस लडक़ी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर रूम पर ले जाकर लात गुस्से के साथ मारपीट की एवं उसे गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की।जहां वह चिल्लाकर उसने अपनी जान बचाई ,लडक़ी इतनी घबरा गई थी कि वह अपनी आपबीती किसी को भी नहीं सुना पा रही थी , जिस पर पेटलावद नगर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं उनकी मदद से लडक़ी को हिम्मत देकर थाने पर पहुंचा कर युवक के खिलाफ धारा 69, 115 (2),35 , अनुसूचित जाति जनजाति की धारा(3)(आई) (2)(आई),3(2)(1) के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Next Post

खान नदी के गंदे पानी से स्टॉपडेम ओव्हर फ्लो

Wed Nov 27 , 2024
शनिश्चरी अमावस्या का स्नान किससे होगा, नर्मदा या खान के पानी से उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की ही तरह लगता है कि इस बार भी 30 नवम्बर को आ रही शनिश्चरी अमावस्या का स्नान श्रद्धालुओं को खान नदी के गंदे पानी में करना होगा। हालांकि प्रशासन नर्मदा के […]