गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार कर देश की जनता को धोखा दिया-निगम सभापति कलावती यादव
उज्जैन, अग्निपथ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। गांधी परिवार के उक्त भ्रष्टाचार व देश की जनता के साथ धोखाधड़ी से आमजन में रोष व्याप्त है।
गुरुवार को निगम सभापति की उपस्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में शहीद पार्क पर प्रदर्शन कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उक्त भ्रष्टाचारी कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
शहीद पार्क पर भाजयुमो द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला दहन व प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा ईडी की चार्जशीट यह स्पष्ट करती है कि गांधी परिवार ने कांग्रेस पार्टी का दुरुपयोग कर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अपने नियंत्रण में ले लिया, जिसकी संपत्ति दो हजार करोड़ रुपए से अधिक थी और जिसे पत्रकारिता व जनसेवा के लिए बनाया गया था। कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90.25 करोड़ रुपए का ऋण दिया, जिसे चुपचाप यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कुल हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है।
यंग इंडिया ने इस 90 करोड़ रुपए के ऋण को माफ कर दिया और केवल 50 लाख रुपए के मामूली निवेश पर एजेएल का पूर्ण स्वामित्व हांसिल कर लिया। इस प्रकार गांधी परिवार ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, पटना जैसे प्रमुख शहरों की अचल संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र बचाने के लिए नहीं हैं, बल्कि गांधी परिवार को जांच से बचाने का राजनीतिक नाटक है। ईडी ने केवल दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड, शेयर मार्केट और शेयर होल्डिंग के आधार पर कार्रवाई की है। यह राजनीतिक बदले की नहीं बल्कि साक्ष्य आधारित कार्रवाई है। यह चार्जशीट सिर्फ कानूनी दस्तावेज नहीं, यह नए भारत की चेतना का प्रतीक है। अब देश भ्रष्टाचार, विशेषाधिकार और संस्थाओं पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। कानून सर्वोपरि है, और न्याय जरूर होगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में उज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव, नगर उपाध्यक्ष आनंद खिंची, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे , प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत, नगर महामंत्री सुशील वाडिया, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा सहित बड़ी संख्या में युवा साथी पदाधिकारी उपस्थित रहे।