वीभत्स ब्लैकमेलिंग: होटल में दुष्कर्म के बाद बनाए अश्लील वीडियो, फिर सिगरेट से दागकर जबरन धर्म परिवर्तन कराता था ‘हैप्पी पंजाबी’

इंदौर, अग्निपथ। देवास के हैप्पी अली उर्फ इरफान अली का एक सनसनीखेज मामला इंदौर में सामने आया है, जहाँ एक 21 वर्षीय युवती ने उस पर सिगरेट से दागने, कई बार दुष्कर्म करने और लगातार ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली को रविवार देर रात पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी पर धर्म परिवर्तन कराने और क्लब-पार्टियों में ड्रग सप्लाई जैसे कई संगीन आरोप भी हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

करणी सेना ने पकड़ा आरोपी

आरोपी को करणी सेना कार्यकर्ताओं ने उसकी लोकेशन मिलने पर बायपास के पास से पकड़ा। पकड़े जाने पर इरफान ने झगड़ा करने का प्रयास किया, लेकिन उसे काबू कर थाने लाया गया। पीड़िता भी थाने पहुँची और उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बयाँ की। बताया गया है कि आरोपी इरफान को पहले देवास से जिला बदर भी किया जा चुका है। आरोपी लड़कियों को फँसाने के लिए लग्जरी लाइफ स्टाइल जीता था।

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की कहानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2023 में नौकरी की तलाश के दौरान वह इरफान से मिली थी। उसने फर्जी नाम बताकर पीड़िता से दोस्ती की और सी-21 मॉल के पीछे मिलने बुलाया। एक दिन वह उसे एक होटल ले गया और सिगरेट दी, जिसे पीते ही पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसे हॉलिडे होटल ले गया, जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद वह इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करता रहा।

देवास में प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन का दबाव

युवती ने बताया कि आरोपी उसे देवास स्थित अपने घर ले गया, जहाँ उसने कई बार दुष्कर्म किया। यहाँ उसे धर्म बदलने का दबाव बनाया गया और सिगरेट से शरीर पर कई जगह दागा गया। जून 2025 में इंदौर आने पर आरोपी फिर उसे देवास ले गया और पास के एक फ्लैट में कैद कर दिया। यहीं उसने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई, और बाद में उसे दवाई देकर गर्भपात करवाया।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उसे रोजे रखने, कलमा और दुआएँ याद करने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर वह मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था। उसने पीड़िता के हाथ पर भी कट लगाए। मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद पीड़िता अक्टूबर 2025 में भी आरोपी की दरिंदगी का शिकार हुई। कुछ दिन पहले जब आरोपी उसे घर पर छोड़कर गया, तो वह मौका पाकर भाग निकली और पुलिस के पास पहुँची।

विजयनगर पुलिस ने इरफान अली के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन, जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।

Next Post

नलखेड़ा-भेसोदा मार्ग पर बन रही पुलिया में घटिया निर्माण!

Mon Nov 10 , 2025
पानी भरे बेसमेंट में ही डाली जा रही गिट्टी-सीमेंट नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा-भेसोदा मार्ग पर गोकुलधाम कॉलोनी के सामने बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता से कोसों दूर है। निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। मौके पर न तो साइड इंजीनियर मौजूद रहते हैं और न ही किसी […]

Breaking News