नई दिल्ली। ताऊ ते तूफान ने कई राज्यों के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। सामान्य तौर पर जहां मई में तेज गर्मी पड़ती है, वहीं अभी 6 राज्यों में बारिश हो रही है। इससे यहां तापमान भी कम हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तूफान के कारण दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है। दिल्ली में बारिश का 120 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।
बुधवार को यहां 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 से अब तक मई में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। राजस्थान में लगातार 14 घंटे तक बारिश हुई है तो वहीं केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में आ रहे यास तूफान का खतरा भी कई राज्यों पर मंडरा रहा है, जो 22 से 26 मई के बीच अपना असर दिखा सकता है।
दिल्ली में 24 घंटे में 119.3 मिमी बारिश
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद मैक्सिमम टेम्परेचर गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। ये सामान्य से 16 डिग्री कम है। 70 साल बाद मई में इतना कम टेम्परेचर दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है। इससे पहले दिल्ली में मई में इतना कम तापमान 1951 में हुआ था। दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग 12 मिलीमीटर को हल्का, 15 से 64.5 मिमी को सामान्य, 64.5 से 115.5 मिमी को भारी और 115.5 मिमी से 204.4 मिमी को बेहद ज्यादा बारिश होना मानता है।
राजस्थान: जयपुर सहित कई जिलों में 14 घंटे से ज्यादा बारिश
चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर बुधवार को पूर्वी राजस्थान में भी देखने को मिला। जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में 14 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार रिमझिम बारिश और तेज हवाओं का दौर चला। मौसम में आए इस बदलाव के कारण प्रदेश के 7 जिलों में बुधवार को दिन का टेम्परेचर 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अलवर में रात का टेम्परेचर 21.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
उत्तरी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों से उत्तरी मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। उत्तरी मप्र में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और भोपाल सहित बाकी प्रदेश में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को 30 जिलों में बारिश दर्ज की गई थी।
बिहार: पटना सहित 19 जिलों में बारिश
बिहार में सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय समेत 19 जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय और जमुई को लेकर अलर्ट किया है। इन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड: रूद्र प्रयाग में भारी बारिश, केदारनाथ में बर्फबारी
उत्तराखंड के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होने का क्रम जारी है। रुद्र प्रयाग में भारी बारिश जारी है तो केदारनाथ में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। इसलिए केदारनाथ में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क को रोक दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश हुई।
चंडीगढ़ में चक्रवाती तूफान के असर के कारण बारिश के आसार
चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह से आकाश में बादल छाए रहे। यहां चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर कम हुआ है, अभी खत्म नहीं हुआ है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है, जिससे शहर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। बुधवार को दिन भर मौसम ठंडा रहा। मई में सिर्फ एक दिन ही तापमान 40.7 डिग्री तक गया है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 10 डिग्री कम रहा।