30 से पहले होगा फतेहाबाद ट्रेक का शुभारंभ

रेल मंत्री वर्चुअली जुडक़र करेंगे यात्री गाडिय़ों की शुरूआत

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे ट्रेक पर यात्री गाडिय़ों की दोबारा शुरूआत करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। संभवना है कि 30 अक्टूबर से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली जुडक़र इस ट्रेक पर यात्री ट्रेनों की शुरूआत करेंगे। इंदौर और उज्जैन सांसद की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा।

उज्जैन-फतेहाबाद के बीच का लगभग 18 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रेक 2014 से ही बंद पड़ा है। इसका अमान परिवर्तन का काम एक साल पहले पूरा हो गया है। अगस्त महीने में मुख्य संरक्षा अधिकारी (सीआरएस) ने नए रेलवे ट्रेक पर यात्री गाडिय़ा दौड़ाने की अनुमति भी जारी कर दी है। फिलहाल इस नए रेलवे ट्रेक पर भोपाल-चित्तोड़ के बीच संचालित होने वाली मालगाडिय़ों का परिवहन किया जा रहा है। अगस्त महीने से ही सांसद अनिल फिरोजिया नए रेलवे ट्रेक पर यात्री गाडिय़ों का समारोह पूर्वक संचालन शुरू कराने के लिए प्रयासरत है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपलब्धता नहीं हो पाने की वजह से कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा था। अब रेल मंत्री ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुडऩे की सहमति दे दी है लेकिन फिलहाल समय और तारीख तय नहीं है। इतना जरूर तय हो चुका है कि शुभारंभ कार्यक्रम 30 अक्टूबर से पहले होगा।

प्रयागराज-महू होगी पहली ट्रेन

  • उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे ट्रेक पर पहली यात्री ट्रेन प्रयागराज-महू स्पेशल एक्सप्रेस होगी। यह ट्रेन अभी वाया देवास चलाई जा रही है। फतेहाबाद ट्रेक शुरू होने के बाद इसे देवास के बजाए फतेहाबाद के रास्ते उज्जैन होकर संचालित किया जाएगा।
  • उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के बीच 2 मेमू ट्रेन के संचालन को भी रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। ट्रेक के शुभारंभ के कुछ ही दिनों के भीतर रतलाम मंडल मेमू का संचालन शुरू करने की स्थिति में है। दिनभर में ये ट्रेन इंदौर-उज्जैन के बीच 4 फेरे लगाएगी।
  • फतेहाबाद रेलवे ट्रेक से होकर ही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का भी संचालन किया जाना है। इंदौर से बनारस के बीच निजी कंपनी द्वारा इस ट्रेन का संचालन किया जाता है। लॉक डाउन के वक्त से ही यह ट्रेन बंद पड़ी है।

जोनल ट्रेनिंग सेंटर की स्थिति साफ नहीं

  • उज्जैन में आगर रोड़ मकोडिय़ाआम नाका पर पश्चिम रेलवे का जोनल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। 2 साल पहले इसके निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 50 करोड़ रूपए की मंजूरी जारी हो चुकी है। इसके निर्माण की शुरूआत को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है।
  •  भारत में रेलवे के 16 जोन है। उज्जैन 16 में से एक पश्चिमी जोन के रतलाम मंडल के अधीन आता है। पश्चिमी जोन में रतलाम जैसे 6 रेल मंडल है। उज्जैन में प्रस्तावित किया गया जोनल ट्रेनिंग सेंटर इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यहां 6 जोन के हजारों कर्मचारियों के कोर्स संचालित होंगे।
  •  पूरे समय 500 से 600 कर्मचारी यहां ट्रेनिंग लेने आएंगे। इसका पूरे शहर को आर्थिक लाभ होगा। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हजारों स्थानीय लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी।

Next Post

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ओ माय गॉड 2 मूवी का सेट लगाया

Wed Oct 20 , 2021
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी करेंगे आज से शूटिंग, रामघाट सहित काल भैरव मंदिर में भी फिल्माए जाएंगे दृश्य उज्जैन, अग्निपथ। मशहूर बॉलीवुड मूवी ओ माय गॉड की अपार सफलता के पश्चात इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। ओ माय गॉड – 2 की शूटिंग उज्जैन में प्रस्तावित […]