पिता के खाते में रुपए डालने के झांसे में फंसी युवती
उज्जैन, अग्निपथ। गुगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर काल करना फिर एक युवती को भारी पड़ गया। अज्ञात शातिर ठग द्वारा उसके पिता के रुपए डालने के बहाने लिंक भेजी जिस पर क्लिक करते ही युवती के खाते से 80 हजार रुपए गायब हो गए। मामले में चिमनगंज पुलिस ने युवती को ऑनलाइन साइबर क्राइम में शिकायत रजिस्टर्ड की सलाह दी है।
मोहननगर निवासी चचंल चौधरी ने गुगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर काल किया तो दूसरी ओर से शातिर ठग ने उसके पिता के रुपए देने का झांसा देते हुए लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने का कहा। चौधरी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से 20 हजार रुपए गायब हो गए।
इस पर चौधरी ने फोन करने वाले से शिकायत की तो उसने कहा रुपए आने के बजाए गलती सेे कट गए हैं। उसके कहने पर चौधरी ने दूसरी बार लिंक पर क्लिक की तो फिर 20 हजार और तीसरी बार में 40 हजार रुपए गायब हो गए। कुल 80 हजार रुपए की चपत लगने के बाद चौधरी को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो गई।
ठगी का शिकार होने के बाद बुधवार को चिमनगंज थाने पहुंची तो टीआई जितेंद्र भास्कर ने उन्हें सायबर क्राइम के संबंध में ऑन लाइन शिकायत दर्ज करने और नहीं होने पर बैंक डिटेल लेकर बुलाया, लेकिन चौधरी गुरुवार शाम तक पुन: थाने नहीं पहुंची।
ठगी की कहानी, पीडि़ता की जुबानी
चंचल ने पुलिस को बताया उसके पिता की गजक की दुकान है। अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा उसके पिता को रुपए देना है, इसलिए उन्होंने आपका नंबर दिया है। लगा कि पिता को किसी से रुपए लेना होंगे। इसलिए वह शख्स बताए गए निर्देशानुसार भेजी लिंक पर क्लिक करती गई और उसके खाते से रुपए उड़ गए। गौरतलब है ऐसे ही शातिर ठगों से सावधान रहने के लिए पुलिस और सायबर एडवाईजरी जारी करती रहती है।
सायबर ठगी हो तो ऐसे करंे शिकायत
टीआई भास्कर ने बताया युवती ने गुगल से कस्टमर केयर का नंबर कॉल किया तो अज्ञात शख्स ने उनके साथ ठगी की। थाने आने पर युवती को ऑनलाइन ठगी होने पर सायबर सेल की ऑल इंडिया वेब साईट साईबर क्राइम डाट गर्व, इन पर शिकायत करने और राशि वापसी के लिए 155260 पर शिकायत करने का कहा था। नहीं होने पर बैंक डिटेल के साथ बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई।
सायबर ठगों के तरीके
- बैंक अधिकारी बनकर एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर।
- एटीएम, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर।
- इनाम निकलने या खरीदी के पाईंट से लाभ का लालच देकर।
- किसी के परिचित के रुपए भेजने का भरोसा दिलाकर।
ऐसे बचे ठगी से
- गुगल से किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें। कोई भी कस्टमर केयर मोबाइल नंबर जारी नहीं करता। गुगल पर सभी जानकारी पूरी सही नहीं होती।
- किसी भी लिंक पर क्लिक न करंे और किसी के कहने पर कोई एप भी डाउनलोड न करंे।
- पिन कोड हमेशा पेमेंट देने पर इंटर करना होता है, लेने पर नहीं।
- पैमेंट लेने के लिए कभी भी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना पड़ता।