एनाउंसर बनी एसडीएम – रोको टोको अभियान की कमान सम्हाली

Badnagar SDM Announcment 09122021

अमीक्रोन खतरे की आहट के चलते मास्क पहनने की दी हिदायत

बडऩगर, अग्निपथ। सुरक्षा साधनों, उपचार व वैक्सीनेशन के सहारे लडाई लडक़र कोरोना की पहली व दूसरी लहर को मात दी है। किन्तु कोरोना है कि नये-नये वेरियंट के रूप में सामने आ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर को आने से इन्हीं सुरक्षा साधनों के साथ रोका था। लगा था कि अब कोरोना नहीं आयेगा।

शासन – प्रशासन की और से पुरी तरह गाइडलाइन से छुट मिली थी की नये वेरियंट अमीक्रोन के आने का खतर तीसरी लहर के रूप देखा जा रहा है। एक बार फिर चारों ओर से अमीक्रोन के खतरे को लेकर हाहाकार मच रहा है। कोरोना के इह खतरे से बचाव के लिए शासन ने नई गाइड लाइन भी जारी की है। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट हुआ है। लोगो को अमीक्रोन के खतरे से बचाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसके लिए गुरुवार से रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान की कमान एसडीएम निधि सिंह ने सम्हाली। एसडीएम ने स्वयं हाथो में माइक लेकर गांधी चौक, तेजाजी चौक, खोब दरवाजा, स्टेट बैंक की गली, धान मंडी, नकली चौराहा, सर्राफा बाजार क्षेत्र में थाना प्रभारी मनीष मिश्र व शासकीय लवाजमें के साथ पैदल भ्रमण कर मास्क पहनने के लिए दुकानदारों व आमजन को आगाह किया व हिदायत दी की मास्क नही पहनने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।

ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक्रिडेशन का इंतजार

कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा संसाधन की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी सामने आई थी। ऐसे में आनन – फानन ताबड़ तोड़ दान दाताओं के सहयोग से ऑक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराई गयी थी। उस समय जैसे -तैसे आक्सीजन की कमी को दूर किया गया था। हालांकि आक्सीजन की कमी के चलते कई लोगो को बचाया नहीं जा सका था।

चिकित्सा संसाधनों की कमी के चलते आत्मनिर्भर कोविड सेंटर भी तैयार किया गया था। जिससे कई मरीजों को जीवनदान मिला था। ऐसे में आक्सीजन के लिए आत्म निर्भरता के लिए विधायक मुरली मोरवाल द्वारा विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की घोषणा की थी।

जिसके चलते प्लांट स्थापित हो चुका है। किन्तु अधिकृत रूप से आक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। इस बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुयश श्रीवास्तव ने बताया कि एक्रीडेशन की कार्यवाही की गई है वो मिलते ही पूरी तरह से प्लांट से आक्सीजन का लाभ मिल सकेगा।

Next Post

धूमधाम से निकली मल्हार मार्तण्ड की सवारी; हल्दी उड़ाकर किया स्वागत

Thu Dec 9 , 2021
क्षत्रिय मराठा समाज की महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए उज्जैन, अग्निपथ। क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा चंपाषष्ठी पर्व पर गुरुवार को नगर में श्री मल्हार मार्तण्ड की सवारी धूमधाम से निकाली गई। सवारी में समाज की महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। समाज के अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव […]
malhar martand sawari Ujjain