शहर में फैली गंदगी और खुदी सडक़ देखकर नाराज हुए कलेक्टर

Shajapur collector angary on work dealy 19 05 22

शाजापुर, अग्निपथ। शहर के विभिन्न वार्डों का गतदिनों कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वार्डों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने, सडक़ों का रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने नगरपालिका को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए ग्राम भिलवाडिय़ा में आवंटित भूमि का भी निरीक्षण किया। ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के लिए जाते समय कृषि उपज मण्डी के सामने ग्राम फूलखेड़ी की भूमि पर पड़े कचरे एवं गंदगी को देख कलेक्टर नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि इस भूमि की जांच करें कि यह शासकीय है अथवा निजी।

शासकीय भूमि हो तो इस पर नगरपालिका तत्काल तार फेंसिंग करें तथा कचरा हटवाएं। यदि निजी भूमि हो तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर गंदगी हटवाएं। इसी तरह बायपास स्थित शाजापुर जोड़ पर रिक्त शासकीय भूमि के उपयोग के लिए कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार से कहा कि नगर के चारों और जितनी भी शासकीय भूमि है वहां बोर्ड लगाएं तथा शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं। रिक्त भूमि के संबंध में कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि इस भूमि पर अस्थायी गौशाला बनवाएं।

भिलवाडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण पर कलेक्टर ने भूमि का उपयोग नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि यदि नगरपालिका को इस भूमि का उपयोग नहीं करना है तो इसे राजस्व विभाग वापस प्राप्त करें। समीप ही स्थित क्रेशर द्वारा अनाधिकृत रूप से यहां-वहां सामग्री रखने पर कलेक्टर ने नराजगी व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि खनिज अधिकारी को बुलवाकर आवंटित भूमि की जांच करवाएं और अतिक्रमण कर रखी गई सामग्री को जप्त करें।

बस स्टैण्ड निर्माण की गति धीमी पर ठेकेदार को नोटिस

शाजापुर बस स्टैंड के निर्माण की गति अत्यंत धीमी होने तथा तय समय से काम नहीं होने पर कलेक्टर ने सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिए कि वे ठेकेदार को नोटिस दें। साथ ही उन्होने निर्माण स्थल पर उपस्थित ठेकेदार के सुपरवाईजर से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं। इसके लिए रात-दिन अलग-अलग पारी में काम शुरू रखें। कालम का कार्य पूर्ण होने पर सडक़ से मलबा हटाकर सडक़ को चौड़ी करें।

Next Post

कोट मोहल्ले में तीन गैस टंकी फटी, दो दुकान क्षतिग्रस्त, पांच घायल

Thu May 19 , 2022
कटर की चिंगारी से लगी आग, 10 टंकी जब्त उज्जैन,अग्निपथ। कोट मोहल्ला क्षेत्र में गुरुवार को लापरवाही के कारण तीन गैस की टंकी फट गई। घटना में मकान,दो दुकान छतिग्रस्त होने के साथ पांच लोग घायल हो गए। बावजूद यहा करीब 10 टंकियों के बचने से बड़ा हादसा टल गया। […]
ujjain Tanki blast